T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) मेगा टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून से होने वाली है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) टूर्नामेंट का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला था लेकिन उससे पहले ही ज़िम्बाब्वे (Zimbabwe) की टीम को काफी बड़ा झटका लग गया है क्योंकि ज़िम्बाब्वे (Zimbabwe) टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने अपनी टीम का साथ छोड़ दिया है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि ज़िम्बाब्वे का पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अब इस देश के लिए क्रिकेट खेलते हुए नज़र आएंगे.
हैमिल्टन मसाकाद्जा ने छोड़ा ज़िम्बाब्वे क्रिकेट का साथ
ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा (Hamilton Masakadza) ने साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद साल 2023 के अक्टूबर महीने में जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर के पद को संभाला था. लेकिन हाल ही में हैमिल्टन मसाकाद्जा (Hamilton Masakadza) ने डायरेक्टर के पद से इस्तीफा देते हुए कहा कि
” मैंने बहुत सोचा और काफी अधिक समय तक विचार करने के बाद यह फैसला लिया है कि मेरी निगरानी में ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम पूरी तरह फेल रही है. मेरे डायरेक्टर रहते टीम में बहुत से सुधार भी हुए होंगे, लेकिन इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि हमारी यूगांडा के खिलाफ हार के बाद के चलते हम आईसीसी काउंसिल में शामिल सभी फुल मेंबर्स में अकेली ऐसी टीम हैं जो 2024 टी20 वर्ल्ड कप में नहीं भाग ले पाएगी. ये मेरे क्रिकेटिंग अडमिंस्ट्रेटिव करियर का सबसे खराब दौर है जिसके चलते मैं डायरेक्टर ऑफ जिम्बाब्वे क्रिकेट के रूप में टीम के अच्छा ना कर पाने की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं”
श्रीलंका में होने वाले लीजेंड लीग में खेलेंगे हैमिल्टन मसाकाद्जा
ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी हैमिल्टन मसाकाद्जा (Hamilton Masakadza) ने हाल ही में ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम के डायरेक्टर के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. जिसके बाद अब हैमिल्टन मसाकाद्जा श्रीलंका के कैंडी में होने वाले लीजेंड टी20 टूर्नामेंट में खेलते हुए नज़र आएंगे. लीजेंड टी20 टूर्नामेंट में हैमिल्टन मसाकाद्जा राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला था. हैमिल्टन मसाकाद्जा (Hamilton Masakadza) लीजेंड टी20 टूर्नामेंट में जिस टीम से खेलते हुए नज़र आएंगे उस टीम की कप्तानी टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रोबिन उथप्पा करते हुए नज़र आएंगे.