Home क्रिकेट टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले न्यूज़ीलैंड को लगा बड़ा झटका,...

टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले न्यूज़ीलैंड को लगा बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

8795

T20 World Cup 2024 : वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2 जून से होने वाली है. टी20 वर्ल्ड कप में इस बार 20 टीमें हिस्सा ले रही है. वर्ल्ड कप शुरू होने में अब लगभग 20 दिनों का समय बाकि है. ऐसे में सभी टीमें टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए अपने 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड का ऐलान कर रही है.

T20 World Cup 2024

न्यूजीलैंड की टीम ने भी केन विल्लियम्सन (Kane Williamson) की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम स्क्वाड का ऐलान किया है लेकिन इसी बीच न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले काफी बड़ा झटका लगा है क्योंकि वर्ल्ड कप शुरू होने से चंद दिनों पहले ही दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है.

टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले कॉलिन मुनरो ने किया संन्यास का ऐलान

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के शुरू होने से पहले ही न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ कॉलिन मुनरो ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. कॉलिन मुनरो ने यह फैसला टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में टीम में न शामिल होने के चलते लिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कॉलिन मुनरो (Colin Munro) ने न्यूजीलैंड के लिए अपना आखिरी मुक़ाबला साल 2020 में खेला था.

यह भी पढ़े : इस खिलाड़ी ने चुनावों से नामांकन लिया वापस, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

कुछ ऐसा रहा है कॉलिन मुनरो का इंटरनेशनल करियर

कॉलिन मुनरो (Colin Munro) ने न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल लेवल पर 1 टेस्ट, 57 वनडे और 65 टी 20 मुक़ाबले खेले है. इस दौरान कॉलिन मुनरो ने कई मुक़ाबलों में अकेले दम पर न्यूजीलैंड के नाम किया है. न्यूजीलैंड के लिए खेलते हुए साल 2018 में कॉलिन मुनरो ने 47 गेंदों पर वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए टी20 मुक़ाबले में शतक भी जड़ा था.

यह भी पढ़े : सीनियर्स खिलाड़ियों ने हार्दिक पांड्या के सामने खोला मोर्चा, मुंबई इंडियंस के IPL 2024 से बाहर होने की वजह का किया खुलासा