Team India : टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कोचिंग कार्यकाल जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के साथ समाप्त हो जाएगी. टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ अपने कार्यकाल को एक्सटेंड भी नहीं करना चाहते है. जिसके चलते बीसीसीआई (BCCI) ने हाल ही में टीम इंडिया के नए हेड कोच के पद पर नियुक्ति करने के लिए आवेदन निकाला है.
इसी बीच मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जिनके पास दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सौभाग्य प्राप्त है उन्हें टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच की जिम्मेदारी सँभालने के लिए एप्रोच कर रहे है. अगर यह दिग्गज खिलाड़ी इस बड़ी जिम्मेदारी सँभालने के लिए तैयार हो जाते है तो वो जुलाई महीने में होने वाले ज़िम्बाब्वे दौरे से टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी निभाते हुए नज़र आ सकते है.
गौतम गंभीर बन सकते है टीम इंडिया के हेड कोच
टीम इंडिया (Team India) के लिए कई मौके पर टीम की कप्तानी भी कर चूके गौतम गंभीर को बीसीसीआई ने हेड कोच की जिम्मेदारी निभाने के लिए एप्रोच किया है. गौतम गंभीर की बात करें तो मौजूदा समय में गौतम आईपीएल क्रिकेट में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के लिए मेंटर की भूमिका निभा रहे है. ऐसे में गौतम गंभीर बीसीसीआई के द्वारा मिले गए ऑफर को एक्सेप्ट करते है या नहीं? यह देखने लायक बात होगी.
दो बार वर्ल्ड चैंपियन रह चूके है गौतम गंभीर
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान भारत को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई है. साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और साल 2011 में वर्ल्ड कप जितवाने में भी गौतम गंभीर ने अहम भूमिका निभाई थी. गौतम गंभीर ने हाल ही में कई मौके पर टीम इंडिया के माइंडसेट में परिवर्तन करने की मांग की थी. ऐसे में अगर गौतम गंभीर अगर टीम इंडिया (Team India) के नए हेड कोच बनते है तो वो टीम इंडिया में अंत तक लड़ने की भावना का संचार कर सकते है.
यह भी पढ़े : टी20 वर्ल्ड कप से पहले PCB ने लिया बड़ा फैसला, CSK को दो बार चैंपियन बनाने वाले दिग्गज की हुई टीम में एंट्री