Australia Cricket: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम लगातार 4 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गंवाने के बाद इस बार अपने घर में भारत को हर हाल में हराने के लिए तैयार है, इसी बीच कंगारू टीम के एक दिग्गज खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अचानक ही अलविदा कहने का फैसला कर लिया। इस अहम टेस्ट सीरीज से ठीक पहले संन्यास लेने के बाद इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को नई भूमिका मिल गई है और वो ऑस्ट्रेलिया के लिए ही कोचिंग देते हुए नजर आएंगे।
मैथ्यू वेड ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास
जी हां… हम यहां पर ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड की बात कर रहे हैं। जिन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का फैसला कर लिया है। 37 साल के इस दिग्गज खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए करीब 13 साल तक अंतरराष्ट्रीय सेवा दी। उन्होंने 2012 में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कैप पहनी थी, इसके बाद वो अपनी नेशनल टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलते रहे। मैथ्यू वेड ने कंगारू टीम के लिए 36 टेस्ट मैच, 97 वनडे मैच के साथ ही 92 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले।
मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलिया टीम को कोचिंग देते आएंगे नजर
इस स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपना आखिरी मैच इसी साल भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान खेला था। वो पिछले कुछ समय से अच्छी फॉर्म में नहीं थे। इसी वजह से वर्ल्ड कप के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। इसके बाद से ही संन्यास की अटकलें लगायी जा रही थी। आखिरकार अब वेड खुद ने इसकी घोषणा कर दी। मैथ्यू वेड अब ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 फॉर्मेट में कोचिंग स्टाफ में नजर आएंगे। उन्हें अगले महीनें ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान से होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया है।
इंटरनेशनल से संन्यास के बाद वेड ने कही खास बात
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के इस दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संन्यास को लेकर कहा कि, “मुझे पूरी तरह से पता था कि पिछले टी20 वर्लड कप (टी20 वर्ल्ड कप 2024) के बाद मेरे इंटरनेशनल करियर का अंत हो चुका है। पिछले छह महीनों में जॉर्ज बेली(ऑस्ट्रेलिया के सेलेक्टर) और एंड्रयू मैकडोनाल्ड (ऑस्ट्रेलिया के कोच) के साथ मेरे इंटरनेशनल सर्विस और कोचिंग के बारे में लगातार चर्चा होती रही है। पिछले कुछ सालों से कोचिंग मेरी पहली प्राथमिकता रही है और सौभाग्य से मुझे कुछ बेहतरीन अवसर मिले हैं, जिसके लिए मैं बहुत आभारी और उत्साहित हूं।”