Asia Cup Schedule 2023: एशिया कप के 16वें संस्करण का शेड्यूल हुआ घोषित, जानें कब होगा भारत-पाकिस्तान एनकाउंटर

Asia Cup Schedule 2023:  पाकिस्तान की मेजबानी में होने जा रहे एशिया क्रिकेट कप के 16वें संस्करण का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के तत्वावधान में होने वाले इस टूर्नामेंट के शेड्यूल को पीसीबी और एशियन क्रिकेट काउंसिल ने बुधवार को अंतिम रूप दिया। एशिया कप इस बार वनडे फॉर्मेट में होना है, जिसका बिगुल 31 अगस्त को फूंक जाएगा और 17 सितंबर को एशिया कप के 16वें संस्करण के चैंपियन टीम का फैसला भी हो जाएगा।

एशिया कप 2023 का शेड्यूल हुआ जारी, 31 अगस्त को होगा आगाज

एशियाई क्रिकेट टीमों के बीच होने वाली इस सबसे बड़ी जंग को लेकर पिछले काफी दिनों से लगातार अलग-अलग खबरे सुनने को मिलती रही हैं, जिसमें भारत का पाकिस्तान में टीम भेजने से साफ इनकार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से तनातनी की खबरें भी छाई रही है, लेकिन आखिरकार तय फैसले के अनुसार एशिया कप का टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में श्रीलंका के साथ हाईब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा। जिसका पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में होगा।

Asia Cup Schedule 2023
Asia Cup Schedule 2023

ये भी पढ़े- Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल के फैन हुए एबी डीविलियर्स, कह दी ये दिल छू लेने वाली बात

17 सितंबर को होगा फाइनल मुकाबला, 6 टीमें ले रही हैं हिस्सा

इस टूर्नामेंट में एशिया की 6 बेस्ट टीमें हिस्सा ले रही है। जिन्हें 3-3 के ग्रुप में विभाजित किया गया है। इसमें मेजबान टीम पाकिस्तान के साथ भारत और नेपाल को ग्रुप-ए में रखा गया है, तो वहीं 2022 की विजेता टीम श्रीलंका के साथ ग्रुप-बी में बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं। इन टीमों के बीच ग्रुप चरण में कुल 6 मैच खेले जाने हैं, जिसमें 3 मैच पाकिस्तान और 3 मैच श्रीलंका में होंगे। इसमें दोनों ग्रुप की 2 टॉप की टीमें सुपर-4 में प्रवेश करेंगी।

सुपर-4 के मुकाबले 6 सितंबर से शुरू होंगे, जिसमें कुल 6 मैच खेले जाएंगे। इस चरण में पहुंचने वाली सभी टीमें बाकी की 3 टीमों से 1-1 मैच खेलेगी। जिसमें से बेस्ट 2 टीमों के बीच 17 सितंबर को कोलंबो में फाइनल मैच खेला जाएगा।

2 सितंबर को होगी इंडो-पाक राइवलरी

एशिया कप में फैंस को क्रिकेट की दो सबसे बड़ी चिर-विरोधी टीमें भारत और पाकिस्तान के मैच का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है। अब फैंस का ये इंतजार खत्म हो चुका है, क्योंकि उन्हें इस रोमांचक जंग का मजा 2 सितंबर को लेने को मिल जाएगा। इस दिन ये दोनों ही टीमें श्रीलंका के कैंडी में एक-दूसरे के खिलाफ चुनौती पेश करेंगी। भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच 10 सितंबर को सुपर-4 में भी मैच काफी हद तक संभव है। तो साथ ही फाइनल मैच में भी इन दोनों टीमों के बीच मैच से इनकार नहीं किया जा सकता है। यानी फैंस को इंडो-पाक राइवलरी का ट्रिपल डॉज देखने को मिल सकता है।

फुल शेड्यूल

क्र.सं.तारीख         मैचवेन्यू
1.30 अगस्तपाकिस्तान बनाम नेपालमुल्तान
2.31 अगस्तश्रीलंका बनाम बांग्लादेशकैंडी
3.2 सितंबरभारत बनाम पाकिस्तानकैंडी
4.3 सितंबरबांग्लादेश बनाम अफगानिस्तानलाहौर
5.4 सितंबरभारत बनाम नेपालकैंडी
6.5 सितंबरश्रीलंका बनाम अफगानिस्तानलाहौर
7.6 सितंबरए-1 बनाम बी-2लाहौर
8.9 सितंबरबी-1 बनाम बी-2कोलंबो
9.10 सितंबरए-1 बनाम ए-2कोलंबो
10.12 सितंबरए-2 बनाम बी-1कोलंबो
11.14 सितंबरए-1 बनाम बी-1कोलंबो
12.15 सितंबरए-2 बनाम बी-2कोलंबो
13.17 सितंबरफाइनल (TBD)कोलंबो

पूरे लेख को पढ़ें

क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।

पूरा लेख पढ़ें
ब्रेकिंग

Breaking News Today

Kalp Kalal

Kalp Kalal, एक अनुभवी हिंदी खेल पत्रकार हैं, जिन्होंने 10+ साल क्रिकेट और खेल लेखन में बिताए हैं। उन्होंने Star Sports Network के साथ काम करते हुए हजारों लेख लिखे हैं, जो क्रिकेट की गहरी समझ और दिलचस्प कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। Kalp का लेखन सरल और प्रभावशाली होता है, जिससे वे क्रिकेट प्रशंसकों को खेल से जोड़ने में माहिर हैं। उनकी expertise में शामिल है match analysis, player profiles, और sports updates. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें हिंदी खेल पत्रकारिता में एक अलग पहचान दिलाई है।