
IND vs WI Test Series 2025: एशिया कप 2025 का सफर थम चुका है और अब टीम इंडिया (Team India) अपने अगले मिशन के लिए तैयार है। जिसकी शुरुआत गुरुवार से होने जा रही है। वेस्टइंडीज की टीम भारत के दौरे पर है, ऐसे में भारतीय टीम कैरेबियाई टीम के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 2 अक्टूबर से करने जा रही है। जहां एक बार फिर से टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल पर खास नजरें होंगी।
भारतीय टीम के हाल ही में नियुक्त हुए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपनी पहली ही सीरीज में इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के रिकॉर्ड किंग रहे विराट कोहली के कई रिकॉर्ड्स को तोड़ा था। जिसके बाद अब ये युवा बल्लेबाज एक बार फिर से विराट कोहली के कुछ और रिकॉर्ड्स को तोड़ने के लिए उतरेगा।
शुभमन गिल के निशानें पर होगा विराट कोहली का रिकॉर्ड
इस टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल के निशानें पर विराट कोहली (Virat Kohli) का एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड होगा। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके विराट कोहली के नाम एक बहुत नायाब रिकॉर्ड है, लेकिन इसको पीछे छोड़ने के लिए नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल भी तैयार हैं। जहां भारत के लिए सबसे तेज 3000 टेस्ट रन बनाने के मामले में ये युवा स्टार बल्लेबाज दिग्गज विराट कोहली को पीछे छोड़ सकता है। हालांकि ये तभी मुमकिन है जब शुभमन गिल का इंग्लैंड के दौरे पर पहले 2 टेस्ट मैच जैसा फॉर्म रहा।
टेस्ट में सबसे तेज 3 हजार रन बनाने वाले बन सकते हैं दूसरे बल्लेबाज
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन बनाने के मामले में विराट कोहली इस वक्त दूसरे नंबर पर हैं, उन्होंने 73 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था, तो वहीं शुभमन गिल के नाम अब तक 69 पारियों में 2647 रन हैं, वो अभी 3000 रन से 353 रन दूर हैं, तो वहीं उनके पास इस रिकॉर्ड के मामले में विराट कोहली को पीछे करने के लिए सिर्फ 3 पारियां हैं, ऐसे में 3 पारियों में शुभमन गिल को इतने रन बनाने के लिए बहुत खास बल्लेबाजी करनी होगी, तभी ये मुमकिन हो सकता है।
रिकॉर्ड तोड़ने के लिए शुभमन गिल को 3 पारियों में बनाने होंगे 353 रन
भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 3000 रन बनाने के मामले में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग का नाम है, इस धाकड़ बल्लेबाज ने सिर्फ 55 पारियों में ये मील का पत्थर हासिल किया था। ऐसे में वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तो आने वाले कई सालों तक स्थापित रह सकता है। दूसरे स्थान पर 73 पारियों के साथ विराट कोहली हैं, अब गिल के पास वेस्टइंडीज जैसे कमजोर आक्रमण के खिलाफ किंग कोहली का ये रिकॉर्ड तोड़ने का अच्छा मौका होगा।