
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का कारवां शुरू हो चुका है। जिसका रोमांच अब धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंच रहा है। इस मेगा इवेंट की सबसे प्रबल दावेदार टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अपने मिशन का आगाज जीत के साथ किया है। जहां उन्होंने पहले ही मैच में यूएई की टीम को 93 गेंद बाकी रहते हुए 9 विकेट से मात दी।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपनी कप्तानी में मैच तो जीता ही, साथ ही अपनी एक दरिया दिली से फैंस का दिल भी जीत लिया और टीम इंडिया की धमाकेदार जीत से ज्यादा सूर्यकुमार यादव के द्वारा दिखाए गए बड़े दिल की तारीफ हो रही है।
सूर्यकुमार यादव ने अपने काम से जीता दिल
जी हां…टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में जो काम किया, इसके बाद तो पूरा वर्ल्ड क्रिकेट उनकी जमकर तारीफ कर रहा है और सूर्या ने अपने काम से दिल छू लिया। जहां यूएई का बल्लेबाज आउट होने के बाद पवेलियन की तरफ बढ़ रहा था, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने अंपायर से बात कर फैसला पलटवा दिया और बल्लेबाज को फिर से खेलने का मौका मिला।
बल्लेबाज को आउट से नॉट आउट करवाकर सूर्या ने दिखाया बड़ा दिल
दरअसल ये घटना यूएई की पारी के 13वें ओवर की थी, जब शिवम दुबे (Shivam Dube) गेंदबाजी कर रहे थे। यूएई की टीम ने 54 रन के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए थे। जिसके बाद हुआ यूं कि 12.4 ओवर में यूएई के 10वें नंबर के बल्लेबाज जुनैद सिद्दीकी शिवम दुबे की गेंद पर शॉट खेलने का प्रयास करते हैं। लेकिन वो पूरी तरह से बिट हो जाते हैं। गेंद सीधे विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों में चली जाती है। बल्लेबाज को क्रीज से बाहर रहते देख संजू ने चपलता दिखाते हुए गेंद को स्टंप पर मार दिया और आउट की अपील की गई।
13वें ओवर में यूएई के बल्लेबाज को आउट होने के बावजूद बुलाया वापस
टीवी रिप्ले में साफ नजर आ रहा था कि बल्लेबाज क्रीज के बाहर था और ऐसे में जुनैद सिद्दीकी को अंपायर ने रन आउट करार दे दिया। लेकिन तभी सूर्यकुमार यादव अंपायर के पास आते हैं और इस फैसले को बदलने का आग्रह करते हैं। क्योंकि इसी गेंद के रनअप के दौरान शिवम दुबे का तौलिया गिर जाता है। इसी वजह से बल्लेबाज का ध्यान थोड़ा भंग हो जाता है। और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इसी बात को समझते हुए बड़ा दिल दिखाकर बल्लेबाज को नॉटआउट देने की अपील की। जिसके बाद जुनैद सिद्दीकी फिर से खेलने आए। सूर्यकुमार यादव के इस काम की खूब तारीफ हो रही है।
पूरे लेख को पढ़ें
क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।
पूरा लेख पढ़ें