
Asia Cup 2025 Final Match: संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे एशियन टीमों के महाकुंभ में 17 दिन के बाद दो फाइनल टीमों की तस्वीर साफ हो चुकी है। एशिया कप 2025 के इस मेगा इवेंट में 8 टीमों की जबरदस्त टक्कर के बीच पहले भारत और फिर अगले ही दिन पाकिस्तान ने खिताबी जंग के लिए क्वालीफाई कर लिया है। जिसके बाद अब इन दोनों ही टीमों के बीच 28 सितंबर को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।
गुरुवार को पाकिस्तान ने अपने आखिरी सुपर-4 के करो या मरो के मैच में बांग्लादेश को लो स्कोरिंग टक्कर में 11 रन की रोमांचक जीत हासिल की। इस करीबी जीत के साथ ही पाक टीम ने फाइनल का टिकट कंफर्म करवा लिया। इससे पहले बांग्लादेश को ही हराकर टीम इंडिया ने ग्रैंड फिनाले का रास्ता तय कर लिया है।
भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप इतिहास में पहली बार होगा फाइनल
एशिया कप के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच होगा। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का सफर 1984 से चला आ रहा है। जहां अब तक 16 संस्करण हो चुके हैं और ये 17वां एडिशन खेला जा रहा है। इन 41 साल के इतिहास में पहली बार होगा जब विश्व की दो सबसे चिर प्रतिद्द्वी टीमें भारत और पाकिस्तान फाइनल मैच में एक-दूसरे से टक्कर लेने के लिए उतरेंगी।
टीम इंडिया के नाम 8 बार खिताबी जीत, पाकिस्तान के पास 2 टाइटल
टीम इंडिया के लिए इस टूर्नामेंट के इतिहास का 11वां खिताबी मैच होने वाला है। जिसमें से भारत ने अब तक 8 बार टाइटल को अपने नाम किया है। अब उनकी नजरें 9वीं बार ट्रॉफी अपने नाम करने पर होगी। तो वहीं पाकिस्तान की बात करें तो इस टीम के लिए ये छठा फाइनल मैच होगा। उन्होंने अब तक 2 बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है, ऐसे में पाकिस्तान की कोशिश खिताबी जीत की हैट्रिक करने पर होगी।
टी20 फॉर्मेट में दोनों टीमों ने दूसरी बार किया है ग्रैंड फिनाले में प्रवेश
एशिया कप करीब 41 सालों से खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट को 2016 में टी20 फॉर्मेट में भी शुरू किया गया। जिसके बाद ये तीसरा टी20 फॉर्मेट का संस्करण हैं। इनमें से टीम इंडिया ने 2016 के बाद एक बार फिर फाइनल में अपना नाम सुनिश्चित किया है। वहीं पाकिस्तान ने 2022 में भी फाइनल में एन्ट्री मारी थी और इसके बाद वो भी लगातार दूसरी बार टी20 फॉर्मेट का खिताबी मुकाबला खेलेंगे। ऐसे में इस मैच का रोमांच पूरे शबाब पर होगा। हालांकि ग्रुप चरण और सुपर-4 दोनों राउंड में भारत ने पाकिस्तान पर आसान जीत दर्ज की थी, ऐसे में भारतीय टीम को फिर से दावेदार के रूप में देखा जा रहा है।