
ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 का रोमांच अपने पूरे शबाब पर है। इस मेगा इवेंट का कारवां अब सुपर-4 के दूसरे राउंड में पहुंच गया है। शुक्रवार को एशिया कप का अंतिम ग्रुप मैच भारत और ओमान के बीच खेला गया। जहां टीम इंडिया ने 21 रन की जीत हासिल की। भारत ने ग्रुप-ए के अपने सभी मैचों में जीत दर्ज की। इस जीत के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है।
जी हां… भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के बाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक खास मुकाम हासिल कर लिया है। उन्होंने इस मैच में एक ऐसी उपलब्धि हासिल की, जो अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी भारतीय गेंदबाज हासिल नहीं कर सका था।
अर्शदीप सिंह बने टी20I में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज
पंजाब के 26 वर्षीय इस स्टार गेंदबाज ने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट पूरे किए। उन्होंने जैसे ही ओमान के बल्लेबाज विनायक शुक्ला को आउट करते ही इस फॉर्मेट में ये ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन गए। उन्होंने इस मैच में 4 ओवर में 37 रन खर्च कर ये इकलौता लेकिन यादगार विकेट हासिल किया। उन्होंने ये उपलब्धि अपने टी20 इंटरनेशनल करियर के 64वें मैच में दर्ज की। इसके साथ ही वो टी20I में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज भी बन गए हैं।
64वें मैच में ही हासिल कर ली ऐतिहासिक कामयाबी
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेट का शतक पूरा करने वाले 25वें गेंदबाज बने। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट अफगानिस्तान के राशिद खान के नाम हैं, वो अब तक 173 विकेट ले चुके हैं। अर्शदीप सिंह को इस कारनामें को पूरा करने के लिए कुछ इंतजार करना पड़ा। क्योंकि एशिया कप के इस एडिशन के पहले दोनों ही मैचों में उन्हें प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिल सकी। जिसके बाद उन्हें आखिरी ग्रुप मैच में मौका मिलते ही उन्होंने इस अचीवमेंट को हासिल कर लिया है।
भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज
गेंदबाज | मैच | विकेट |
अर्शदीप सिंह | 64 | 100 |
युजवेन्द्र चहल | 80 | 96 |
हार्दिक पंड्या | 117 | 96 |
जसप्रीत बुमराह | 72 | 92 |
भुवनेश्वर कुमार | 80 | 90 |