ASIA CUP 2025: इस दिन फिर होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला, तारीख कर लीजिए नोट

ASIA CUP 2025 IND vs PAK Match: संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे एशिया कप 2025 का रोमांच पूरे शबाब पर है। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर दे रही हैं। जिसमें रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महा टक्कर हुई थी। जहां टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से बुरी तरह से हरा दिया। इस जबरदस्त जीत के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान पर लंबे समय से चले आ रहे अपने रूतबे को कायम रखा है।

एशिया कप के ग्रुप-ए के तहत दोनों ही टीमों के बीच इस मुकाबले का फैंस के काफी लंबे समय से इंतजार था। इस मैच में कुछ खास रोमांच नहीं देखा गया। लेकिन फैंस को फिर से दिल थामकर बैठना चाहिए। क्योंकि इसी एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच एक और महामुकाबला होने वाला है।

ये भी पढ़े-टीम इंडिया का ये खिलाड़ी है GAY, खुद मीडिया के सामने पत्नी ने किया खुलासा

एक बार फिर होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर

जी हां… टीम इंडिया एक बार फिर से पाकिस्तान के खिलाफ दो-दो हाथ करेगी, वो भी इसी एशिया कप में और वो भी कुछ ही दिनों के बाद। तो अब आप सोच रहे होंगे कि फिर से ये हाई वॉल्टेज मैच कब खेला जाएगा। तो चलिए आपको भारत और पाकिस्तान के बीच एक और होने वाले महामुकाबले की तारीख बता देते हैं। और साथ ही बताते हैं कि ये दोनों आर्च राइवल टीमें फिर से कैसे एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए उतर सकती हैं।

सुपर-4 में फिर से टीम इंडिया करेगी पाकिस्तान से सामना

टीम इंडिया इस एशिया कप का अपना अंतिम ग्रुप मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगी। भारतीय टीम ने पहले दो मैचों में आसान जीत के साथ ही सुपर-4 में कदम रख दिया है। ऐसे में 21 सितंबर को टीम इंडिया सुपर-4 का अपना पहला मैच खेलने जा रही है और ये मैच अपने सबसे बड़े चिर विरोधी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। अब पाकिस्तान से इस मैच के समीकरण कैसे बन रहे हैं और ये क्यों संभव है इस बारे में हम पूरा गणित बता देते हैं।

21 सितंबर को फिर होगा ये महामुकाबला

दरअसल 21 सितंबर को सुपर-4 में A1 बनाम A2 के बीच मैच खेला जाएगा। यानी एशिया कप 2025 में ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान की टीमें हैं। टीम इंडिया इस ग्रुप में नंबर-1 पर अपने अभियान को खत्म करेगी। तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम 1 मैच जीत चुकी है और उनका अब अगला मुकाबला 17 सितंबर को यूएई के खिलाफ होगा। हालांकि इसमें जो भी टीम जीतेगी वो भारत का सामना करेगी। लेकिन अगर कोई चमत्कार ना हो तो पाकिस्तान की जीत पक्की दिख रही है। ऐसे में वो ग्रुप-ए को दूसरे नंबर पर खत्म करेंगे। ऐसे में 21 सितंबर यानी अगले रविवार को एक बार फिर से दुबई के मैदान में ही भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है।  

पूरे लेख को पढ़ें

क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।

पूरा लेख पढ़ें
ब्रेकिंग

Breaking News Today

Kalp Kalal

Kalp Kalal, एक अनुभवी हिंदी खेल पत्रकार हैं, जिन्होंने 10+ साल क्रिकेट और खेल लेखन में बिताए हैं। उन्होंने Star Sports Network के साथ काम करते हुए हजारों लेख लिखे हैं, जो क्रिकेट की गहरी समझ और दिलचस्प कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। Kalp का लेखन सरल और प्रभावशाली होता है, जिससे वे क्रिकेट प्रशंसकों को खेल से जोड़ने में माहिर हैं। उनकी expertise में शामिल है match analysis, player profiles, और sports updates. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें हिंदी खेल पत्रकारिता में एक अलग पहचान दिलाई है।