ASIA CUP 2025: SL बनाम AFG मैच के खत्म होते ही सुपर-4 की तस्वीर हुई साफ, देखे कैसा है सुपर-4 का पूरा शेड्यूल

Asia Cup 2025 Super 4 full schedule: संयुक्त अरब अमीरा में खेले जा रहे एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के अगले राउंड की तस्वीर साफ हो गई है। गुरुवार को अबू धाबी में ग्रुप-बी के तहत श्रीलंका और अफगानिस्तान (Sri lanka vs Afghanistan) के बीच मैच खेला गया। इस मैच में श्रीलंका ने 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इस मैच के परिणाम सामने आने के साथ ही सुपर-4 की 4 टीमों की पक्की हो गई हैं। और वहीं 4 टीमें अब इस एशिया कप से बाहर हो चुकी हैं।

सुपर-4 की चार टीमें हुई फिक्स

एशिया कप के इस संस्करण में ग्रुप-ए से जहां पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर मौजूद टीम इंडिया के साथ ही दूसरे नंबर की टीम पाकिस्तान ने क्वालीफाई किया है। तो वहीं ग्रुप-बी से श्रीलंका और बांग्लादेश ने सुपर-4 राउंड में प्रवेश किया है। अफगानिस्तान की टीम रेस में मौजूद थी, लेकिन श्रीलंका से हारकर वो बाहर का रास्ता नाप चुकी है।

ये भी पढ़े- IND vs PAK:  सुपर-4 में टीम इंडिया को पाक से मिली पटखनी की 5 खास वजह

20 सितंबर से होगी सुपर-4 की जंग शुरू

एशिया कप 2025 में सुपर-4 की जंग 20 सितंबर से शुरू हो रही है। इस दूसरे राउंड के पूरे शेड्यूल की तस्वीर साफ हो चुकी है। जहां किस टीम का कब किसके साथ मुकाबला होगा, इसे लेकर अब सबकुछ कंफर्म हो चुका है। सुपर-4 का पहला मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। तो वहीं इसके अगले ही दिन 21 सितंबर को दुबई में टीम इंडिया फिर से पाकिस्तान से भिड़ने वाली है। इसके अलावा बाकी के मैचों का भी शेड्यूल सेट हो चुका है।

टीम इंडिया 21 सितंबर को करेगी सुपर-4 राउंड की शुरुआत

तो चलिए आपको एशिया कप टूर्नामेंट के अगले राउंड यानी सुपर-4 का पूरा शेड्यूल आपको बताते हैं। इस राउंड में कुल 6 मैच खेले जाएंगे। सभी 4 टीमें बाकी 3 टीमों के साथ एक-एक मुकाबला खेलेंगी। जिसमें पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 टीमें खिताबी जंग में प्रवेश करेंगी। फाइनल मैच 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।

सुपर-4 का पूरा शेड्यूल

मैच नंबर तारीख मैच वेन्यू समय
1320 सितंबरश्रीलंका बनाम बांग्लादेशदुबईरात 8 बजे भारतीय समयानुसार
1421 सितंबरभारत बनाम पाकिस्तानदुबईरात 8 बजे भारतीय समयानुसार
1523 सितंबरश्रीलंका बनाम पाकिस्तानअबू धाबीरात 8 बजे भारतीय समयानुसार
1624 सितंबरभारत बनाम बांग्लादेशदुबईरात 8 बजे भारतीय समयानुसार
1725 सितंबरबांग्लादेश बनाम पाकिस्तानदुबईरात 8 बजे भारतीय समयानुसार
1826 सितंबरभारत बनाम श्रीलंकादुबईरात 8 बजे भारतीय समयानुसार

पूरे लेख को पढ़ें

क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।

पूरा लेख पढ़ें
ब्रेकिंग

Breaking News Today

Kalp Kalal

Kalp Kalal, एक अनुभवी हिंदी खेल पत्रकार हैं, जिन्होंने 10+ साल क्रिकेट और खेल लेखन में बिताए हैं। उन्होंने Star Sports Network के साथ काम करते हुए हजारों लेख लिखे हैं, जो क्रिकेट की गहरी समझ और दिलचस्प कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। Kalp का लेखन सरल और प्रभावशाली होता है, जिससे वे क्रिकेट प्रशंसकों को खेल से जोड़ने में माहिर हैं। उनकी expertise में शामिल है match analysis, player profiles, और sports updates. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें हिंदी खेल पत्रकारिता में एक अलग पहचान दिलाई है।