ICC Champions Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की खिताबी जंग के लिए तैयार है। इस मेगा इवेंट का फाइनल मैच 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड का चैलेंज होगा। ऐसे में ये मैच काफी रोचक हो सकता है। भारतीय टीम रोहित शर्मा की कैप्टेंसी में एक और आईसीसी इवेंट के फाइनल मैच के लिए तैयार हैं। लेकिन इस फाइनल मैच के बाद रोहित शर्मा कप्तानी छोड़ सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच के बाद रोहित शर्मा कैप्टेंसी को बाय-बाय कह देंगे और वो टीम में सिर्फ बतौर बल्लेबाज ही खेल सकते हैं। ऐसे में अगर यहां हिटमैन कप्तानी को छोड़ते हैं तो सबसे बड़ा सवाल ये है कि टीम इंडिया का अगला वनडे कप्तान कौन होगा? कौन होगा वो खिलाड़ी जो वनडे में रोहित शर्मा की विरासत को आगे ले जाएगा? तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 कप्तानी के विकल्प जो रोहित शर्मा के बाद बन सकते हैं टीम के वनडे कप्तान।
1. शुभमन गिल
टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अगर रोहित शर्मा ने कप्तानी छोड़ी तो कप्तानी के लिए सबसे नंबर वन पसंद शुभमन गिल होंगे। इस स्टार बल्लेबाज को इस वक्त टीम इंडिया में रोहित शर्मा का डिप्टी बनाए हुए हैं। गिल भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाजों में शुमार हो चुके हैं। ऐसे में अब वो कप्तानी के लिए रोहित शर्मा के बाद मजबूत दावेदार होंगे। अब सेलेक्टर्स उनके नाम पर मुहर लगाते हैं या नहीं ये देखना दिलचस्प होने वाला है।
2. हार्दिक पंड्या
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या अब टीम में एक बहुत ही बड़े मैच विनर खिलाड़ी के रूप में स्थापित हो चुके हैं। इस हरफनमौला खिलाड़ी ने लिमिटेड ओवर्स के फॉर्मेट में गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी से काफी जबरदस्त इम्पैक्ट छोड़ा है। जिसके बाद उनके इसी प्रभाव को देखते हुए टीम में उनका कद भी बड़ा है। हार्दिक पांड्या टीम के उपकप्तान रह चुके हैं। ऐसे में कहीं ना कहीं वो कप्तानी की रेस में आगे रहते हैं।
3. श्रेयस अय्यर
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस वक्त वनडे फॉर्मेट में पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। श्रेयस अय्यर टीम इंडिया में नंबर-4 पर सबसे प्रमुख नाम के रूप में पहचान बना चुके हैं। इस बल्लेबाज ने जिस तरह से इस फॉर्मेट में अपने आपको साबित किया है। उसे देखते हुए तो उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी देने के बारे में विचार भी किया जा सकता है। रोहित शर्मा अगर वनडे कप्तानी से हटने हैं तो अय्यर के रूप में अच्छा विकल्प होगा।