IPL : आईपीएल 2024 के सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को कप्तान रोहित शर्मा और चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए चुने गए टीम स्क्वाड में मौका दिया.
उन्हीं में से एक खिलाड़ी के आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन से शुरू होने से पहले टीम स्क्वाड में जगह को लेकर असमंजस की स्थिति मौजूद थी लेकिन उस स्टार खिलाड़ी ने आईपीएल 2024 के सीजन में कमाल का प्रदर्शन करके टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम स्क्वाड में अपनी जगह बना ली है लेकिन अब यह देखने लायक बात होगी कि क्या इस स्टार खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिलता है?
संजू ने IPL में शानदार प्रदर्शन करके बनाई टी20 वर्ल्ड कप में जगह
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में संजू सैमसन ने न सिर्फ कप्तानी शानदार की बल्कि बल्ले से भी खूब रन बनाए. संजू ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में खेले 16 मुक़ाबलों में 531 रन बनाए थे. इस सीजन में संजू सैमसन ने 48.27 की औसत और 153.46 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए रन बनाए है. सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी संजू सैमसन का नाम पांचवे पायदान पर मौजूद था. इसी कारण से सिलेक्शन कमेटी ने संजू सैमसन (Sanju Samson) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम स्क्वाड में मौका दिया है.
प्लेइंग 11 में मौका मिलने को लेकर बना हुआ है असमंजस
संजू सैमसन (Sanju Samson) को अपने 9 साल बड़े इंटरनेशनल करियर में पहली बार आईसीसी (ICC) इवेंट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने का मौका तो मिल गया है लेकिन अब संजू को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में होने वाले मुक़ाबले में प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिलेगा या नहीं? यह कहना इस समय कठिन है. मौजूदा समय में देखें तो संजू सैमसन के बजाए टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मौका देने का फैसला कर सकती है. जिसके कारण संजू सैमसन को अपनी बारी का इंतज़ार करना पड़ सकता है.