Abhishek Sharma: टीम इंडिया की A (INDIA A) टीम इस समय इमर्जिंग एशिया कप में भाग ले रही है. तिलक वर्मा की कप्तानी ने टीम इंडिया (Team India) ने ग्रुप स्टेज के पहले दो मुकाबले में जीत अर्जित करके सेमीफाइनल में अपनी जगह बनी ली है. इसी बीच टीम इंडिया ओमान के खिलाफ इमर्जिंग एशिया कप में अपना तीसरा ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेल रही है.
इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बैटर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने बल्ले से कोहराम मचाते हुए अपनी टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेली. जिस कारण से टीम इंडिया मुकाबले में एकतरफा जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई.
अभिषेक शर्मा ने बल्ले से किया कमाल
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने यूएई के खिलाफ हुए मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी लेकिन अब ओमन के खिलाफ हुए मुकाबले में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने 15 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली और टीम को पावरप्ले के दौरान 55 रनों के टीम स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
यह भी पढ़े: IPL 2025 Auction से पहले इन 3 दिग्गजो से छिनी जाएगी कप्तानी, लिस्ट में ऋषभ पंत तक का नाम शामिल
कुछ ऐसा रहा था मुकाबले का हाल
इंडिया A और ओमन के बीच हुए टी20 मुकाबले में ओमन की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए. जिसके बाद इंडिया A की टीम ने 141 रनों का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और आयुष बडोनी (Ayush Badoni) की तूफानी पारी की मदद से मुकाबला 7 विकेटों से अपने नाम किया.