IPL 2025: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े और फेवरेट टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें एडिशन के शुरू होने में अब चंद दिनों का वक्त बचा है। इस ब्लॉकबस्टर टी20 लीग के इस सीजन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। जहां 10 टीमें आपस में एक-दूसरे से टकराएंगी और एक खिताब को पाने के लिए करीब 2 महीनों तक रोमांच अपने पूरे शबाब पर रहने वाला है।
ये भी पढ़े-IPL Auction 2025:आईपीएल मेगा ऑक्शन की तारीख आयी सामने! लेकिन फंस सकता है ये बड़ा पेंच
सबसे ज्यादा कप्तान बदलने वाली 3 टीमें
टी20 क्रिकेट के इस सबसे हाई प्रोफाइल लीग के लिए पूरा क्रिकेट जगत एक्साइडेट हैं। आईपीएल के इस सीजन में कई टीमों के कप्तान वही है जो पिछले सीजन नियुक्त किए गए थे। लेकिन वहीं कुछ ऐसी टीमें हैं जो इस बार बदले हुए कप्तान के साथ खेलेगी। इन टीमों में लखनऊ सुपरजायंट्स से लेकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी है। तो चलिए इसी बीच इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 टीमें जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा कप्तान बदले हैं।
ये भी पढ़े- IPL 2025 Mega Auction
#1. पंजाब किंग्स
वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे फेवरेट टी20 लीग आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स वो टीम है जिन्होंने बहुत कुछ बदला है। इस टीम की कप्तानी से लेकर टीम का नाम और टीम की जर्सी सबकुछ बदला है। इस बार टीम की कमान श्रेयस अय्यर को मिली है। पंजाब किंग्स के लिए अय्यर 17वें कप्तान बने हैं। आईपीएल के पहले ही सीजन से खेल रही इस टीम के लिए युवराज सिंह 2008 में पहले कप्तान बने थे। इसके बाद इस टीम में कप्तानों की लाइन लग गई और अब ये कमान श्रेयस अय्यर के हाथ में आ पहुंची है।
#2. दिल्ली कैपिटल्स
आईपीएल के इतिहास में जिस तरह से पंजाब किंग्स ने अपना नाम और कप्तान बदलने का चलन दिखाया। उस लिस्ट में दूसरा नाम दिल्ली कैपिटल्स का रहा है। इस टीम ने भी खिताब जीतने के लिए सबकुछ लगा दिया। जहां पहले तो दिल्ली डेयरडेविल्स हुआ करती थी। जहां 2008 में वीरेंद्र सहवाग कप्तान बने थे। इसके बाद कप्तानी के बदलने का चलन चलता रहा और अब अक्षर पटेल को 2025 के सीजन के लिए 14वां कप्तान नियुक्त किया गया है।
#3. सनराइजर्स हैदराबाद
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद की एन्ट्री बाद में हुई। जो 2013 में आयी। इस टीम की वापसी के बाद अब तक ज्यादा वक्त नहीं हुआ है। लेकिन इतने सफर में ही उन्होंने 10 खिलाड़ियों को कमान संभालने का मौका दे दिया है। ऑरेंज आर्मी के लिए कप्तानी की शुरुआत कुमार संगकारा के साथ हुई और अब फिलहाल टीम के कप्तान पैट कमिंस है। जो इस ब्रिगेड के 10वें कप्तान हैं।