Home क्रिकेट बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, दलीप...

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, दलीप ट्रॉफी में फ्लॉप होने के बावजूद इन 3 खिलाड़ियों को मिला मौका

274

Team India: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में होगी. टेस्ट सीरीज के शुरू होने में अभी 11 दिनों का समय बाकि है लेकिन उससे पहले भारतीय टीम के अधिकतम स्टार खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ रहे है. दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के इस एडिशन के पहले मुकाबलो में कुछ युवा खिलाड़ियो ने जबरदस्त प्रदर्शन किया

Team India

वहीं दूसरी तरफ 3 स्टार खिलाड़ी पूरी तरह फ्लॉप रहे लेकिन उसके बावजूद सेलेक्शन कमेटी बांग्लादेश (Bangladesh) टेस्ट सीरीज के लिए चुने जाने वाले 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में इन 3 खिलाड़ियों को मौका देगी.

दलीप ट्रॉफी में नहीं चला इन 3 खिलाड़ियों का बल्ला

Team India

दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में जारी पहले मुकाबले में इंडिया ए और इंडिया बी (IND A VS IND B) की टीम एक- दूसरे के आमने- सामने है. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी मुकाबले में टीम इंडिया के संभावित स्क्वॉड में होने वाले यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और केएल राहुल (KL Rahul) अपने बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा पाए. यशस्वी जायसवाल की बात करें तो उन्होंने मुकाबले की दोनों पारियो को मिलाकर 39 रन बनाए है.

इंडिया ए के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भी पहली पारी में महज 25 रनों की पारी खेली थी वहीं केएल राहुल की बात करें तो उन्होंने 37 रनों की पारी खेली थी. दलीप ट्रॉफी के मुकाबले में कुछ खास न करने के बावजूद सेलेक्शन कमेटी इन तीनों ही खिलाड़ियों को बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के संभावित टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में मौका दे सकती है.

यह भी पढ़े: बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! अभिषेक- बुमराह और तिलक की वापसी, तो शुभमन-संजू और खलील की हुई छुट्टी

विराट कोहली की होगी लंबे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2024 में साउथ अफ्रीका दौरे पर खेला था. साउथ अफ्रीका दौरे के बाद हुए इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में विराट कोहली ने भाग नहीं लिया था. जिस कारण से अब बांग्लादेश (Bangladesh) टेस्ट सीरीज में विराट कोहली खेलते हुए नजर आते है तो कोहली लगभग 9 महीने के बाद टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे.

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, मुकेश कुमार, ध्रुव जुरेल, सरफ़राज़ खान, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज

यह भी पढ़े: IND VS BAN: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! मास्टर जी के बेटे को दलीप ट्रॉफी में चमकने के बाद मिला डेब्यू का मौका