Home क्रिकेट IPL Mega Auction: आईपीएल की वो 3 टीमें जो मुशीर खान को...

IPL Mega Auction: आईपीएल की वो 3 टीमें जो मुशीर खान को अपने पाले में करने के लिए लगा सकती है बड़ा दांव

98

IPL Mega Auction:  भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने में स्टार बल्लेबाज सरफराज खान को भले ही लंबा इंतजार करना पड़ा हो। सरफराज खान को घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार खेल के बावजूद भी टीम इंडिया का टिकट पाने में लंबा वक्त लग गया हो, लेकिन उनके छोटे भाई मुशीर खान को हम जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम में खेलते हुए देख सकते हैं। दलीप ट्रॉफी में अपने डेब्यू मैच में ही मुशीर खान ने जबरदस्त शतक लगाया है, जिन्होंने पहले ही मैच में इंडिया-बी की तरफ से खेलते हुए 181 रन की मैराथन पारी खेली।

IPL 2025
Musheer Khan

आईपीएल मेगा ऑक्शन में मुशीर पर बोली लगा सकती हैं ये 3 टीमें

मुशीर खान ने इस मैच में वनमैन आर्मी शो का प्रदर्शन करते हुए 373 गेंदों का सामना कर 16 चौके और 5 छक्कों से 181 रन बनाए। उनकी इस बेहतरीन पारी के बाद अब आईपीएल की फ्रेंचाइजियों की नजरें उन पर जा टिकी होंगी। इसी साल आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद मुशीर ने फिर से साबित किया कि वो आईपीएल मे डेब्यू करने को तैयार है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं, आईपीएल की वो 3 टीमें जो मुशीर खान पर मेगा ऑक्शन के दौरान दांव लगा सकती है।

IPL Mega Aucrion
Musheer Khan

ये भी पढ़े-IPL Mega Auction: यूपी टी20 लीग में धमाल मचा रहे इन 3 खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी लगा सकते हैं बड़ी बोली

पंजाब किंग्स

इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स वो टीम है जो ना सिर्फ खिताब जीत सकी है, बल्कि इस टीम का इतना लचर प्रदर्शन रहता है कि वो सालों से प्लेऑफ तक में नहीं पहुंच सकी है। पंजाब किंग्स इस बार मेगा ऑक्शन में एक जबरदस्त तैयारी के साथ उतरेगी, जिसमें उनकी प्लानिंग में मुशीर खान का नाम सबसे प्रमुखता के साथ हो सकता है। पंजाब को मुशीर खान से नंबर-3 या नंबर-4 पर प्रभावशाली बल्लेबाज मिल जाएगा। तो साथ ही वो गेंदबाजी भी कर लेते हैं, ऐसे में पंजाब किंग्स को ऐसे खिलाड़ी की जरूरत होगी।  

मुंबई इंडियंस

आईपीएल में अब तक के इतिहास की सबसे सफलतम टीमों में से एक मुंबई इंडियंस की टीम इस बार अपने घरेलू खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है, जिसमें उनके निशानें पर सबसे बड़ा नाम मुशीर खान का हो सकता है। मुंबई की परिस्थितियों से वाकिफ मुशीर खान को मेगा ऑक्शन के दौरान मुंबई इंडियंस अपने पाले में लेने के लिए पूरा जोर लगा सकती है। मुंबई की टीम चाहेगी कि उनके पास मिडिल ऑर्डर में भारत का ऐसा बल्लेबाज मिले, जो टीम को आगे ले जा सकता है।

दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीमों में शुमार दिल्ली कैपिटल्स को भी अब तक खिताब जीतने में सफलता नहीं मिल सकी है। दिल्ली कैपिटल्स को लगातार चूकना पड़ा है। इस टीम में वैसे कईं स्टार खिलाड़ी खेलते रहे हैं, लेकिन उन्हें मिडिल ऑर्डर में धांसू खिलाड़ी नहीं मिल पा रहा है। अब दिल्ली के लिए इस मेगा ऑक्शन में एक बड़ा ऑप्शन मुशीर खान हो सकते हैं। मुशीर को अपनी टीम में लेकर दिल्ली की नजरें किसी तरह से मिडिल ऑर्डर की कमी को पूरा करना हो सकता है।