IND VS PAK: पाकिस्तान से मैच से ठीक पहले विराट कोहली ने रखी दिल की बात, कहा 10 साल में पहली बार…

IND VS PAK: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले को लेकर अब 24 घंटों से भी कम समय शेष रह गया है। इस वक्त तो पूरा क्रिकेट जगत खास राइवलरी पर टकटकी लगाए हुए है। इंडो-पाक टीमें आपस में करीब 10 महीनों के बाद आमने-सामने होने वाली हैं, ऐसे में सभी को इस मैच में जबरदस्त रोमांच की पूरी उम्मीद है।
विराट कोहली हैं ब्रेक लेने के बाद पूरी तरह से तैयार
भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर संडे को होने वाले सुपरहीट मुकाबले में फैंस को अपने सबसे चहेते बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म का भी इंतज़ार है। किंग कोहली पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे थे, जो इस बड़े टूर्नामेंट में एक अच्छा ब्रेक लेने के बाद तरोताजा होकर मैदान में उतरेंगे।
कोहली ने बिना हिचकिचाएं रखी अपने दिल की बात
विराट कोहली खुद भी एशिया कप के जरिए अपनी खोई लय को पाने के लिए बेताब नज़र आ रहे है, जिसके लिए उन्होंने पिछले 2 दिन से मैदान में खूब पसीना बहाया है।

पाकिस्तान से होने जा रहे इस हाई वॉल्टेज मुकाबले की पूर्व संध्या पर पूर्व कप्तान ने कई चीज़ों को लेकर बात की। इसमें उन्होंने अपनी फॉर्म को लेकर भी बड़ी बात बोली है। कोहली बीसीसीआई पर जारी एक इंटरव्यू में अपने दिल की बात रखी है।
अपनी टीम के लिए मैदान में उतरकर देना चाहता हूं योगदान
इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि, “मैं वो इंसान हूं जो सुबह उठता हैं तो देखता हैं की आज मेरे लिए करने को क्या है। मैं पूरा दिन जो भी करता हूं उसे पूरी तरह जागरूक हो कर, ख़ुशी के साथ करता हूं। लोग मुझसे पूछते हैं कि तुम हमेशा मैदान पर इतनी ज्यादा आक्रामकता कैसे रख पाते हो? मैं उनसे यही कहता हूं कि मैं इस खेल को खेलना पसंद करता हूं इससे प्यार करता हूं। मैं हर गेंद को खेलना चाहता हूं और मैदान पर अपना सबकुछ देना चाहता हूं। बाहर और टीम में भी मुझे लोग पूछते हैं कि कैसे ये सब रखते हो, मेरा एक ही फंडा है कि मैं अपनी टीम को जीताना चाहता हूं, जिसके लिए मैं बना हूं। लेकिन वह नेचुरली नहीं आ रहा था।”

कोई शर्म नहीं है कि मैं हुआ था मानसिक रूप से कमजोर
इसके बाद भारत के रन मशीन कहलाने वाले विराट ने अपनी फॉर्म और रेस्ट को लेकर भी खुलकर बात रखी। उन्होंने कहा कि, “पिछले 10 वर्षों में पहली बार, मैंने एक महीने तक अपने क्रिकेट बैट को नहीं छुआ। मुझे एहसास हुआ कि मैं हाल ही में अपने आप से थोड़ा झूठ बोलने की कोशिश कर रहा था, जैसे कि मैं प्रतिस्पर्धी हूं और यह कर सकता हूं। मैं अपने आप को आश्वस्त कर रहा था कि नहीं, तुममें आक्रामकता हैं। लेकिन मेरा शरीर मुझे रुकने के लिए कह रहा था। मेरा मन मुझसे कह रहा था कि मैं एक ब्रेक लूं और अभी पीछे हट जाऊं।”
उन्होंने कहा, “मुझे यह स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं है कि मैं मानसिक रूप से कमजोर महसूस कर रहा था। यह महसूस करना एक बहुत ही सामान्य बात है, लेकिन हम बोलते नहीं हैं, क्योंकि हम हिचकिचाते हैं। हम मानसिक रूप से कमजोर नहीं दिखना चाहते। मेरा विश्वास करो, मजबूत होने के लिए झूठ बोलना कमजोर होने की तुलना में कहीं अधिक बुरा है।”
Kalp Kalal, एक अनुभवी हिंदी खेल पत्रकार हैं, जिन्होंने 10+ साल क्रिकेट और खेल लेखन में बिताए हैं। उन्होंने Star Sports Network के साथ काम करते हुए हजारों लेख लिखे हैं, जो क्रिकेट की गहरी समझ और दिलचस्प कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। Kalp का लेखन सरल और प्रभावशाली होता है, जिससे वे क्रिकेट प्रशंसकों को खेल से जोड़ने में माहिर हैं। उनकी expertise में शामिल है match analysis, player profiles, और sports updates. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें हिंदी खेल पत्रकारिता में एक अलग पहचान दिलाई है।
संबंधित खबरें

ASIA CUP 2022: ESPN CRICINFO ने चुनी एशिया कप 2022 की बेस्ट प्लेइंग-11 , केवल ये 2 भारतीय खिलाड़ी बना सके जगह

Virat Kohli 71th Century: विराट कोहली के 71वें शतक पर दादा का आया बड़ा बयान, कही ये दिल छू लेने वाली बात

ASIA CUP 2022: विराट कोहली के कोच ने टीम इंडिया की रणनीति पर उठाए सवाल, कह दी ये चौंकाने वाली बात

ASIA CUP 2022: महेन्द्र सिंह धोनी को याद करते हुए भावुक हुए विराट, बताया कैसा है धोनी के साथ रिश्ता
ताज़ा खबरें

विराट- रोहित के बाद अब टीम इंडिया के इस दिग्गज बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान

एशिया कप से पहले टीम को लगा झटका, हेड कोच ने दिया पद से इस्तीफा

करुण नायर की तरह ये खिलाड़ी भी डिज़र्व करता है सेकंड चांस, लेकिन कोच गंभीर कभी नहीं देंगे टीम इंडिया में मौका

टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो स्टार बल्लेबाज ने एशिया कप में हांगकांग से खेलने का किया फैसला
