IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो चुकी है। इस वनडे सीरीज के साथ ही अब टीम इंडिया में रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की जुगलबंदी का सफर भी शुरू हो चुका है। भारत के लिए टीम इंडिया के नए कोच बने गौतम गंभीर पहली बार रोहित शर्मा के साथ ऊतरे हैं। रोहित शर्मा की टीम को श्रीलंका से हुए पहले वनडे मैच में टाई का सामना करना पड़ा और ये जोड़ी जीत के साथ शुरूआत नहीं कर सकी।
भारतीय टीम के 3 फैसले जिससे है हर कोई हैरान
गौतम गंभीर और रोहित शर्मा की इस जोड़ी ने अपने पहले ही मैच में कुछ अलग हट के फैसले किए। जो वाकई में चौंकानें वाले हैं। इस मैच में गंभीर और रोहित ने बहुत ही अलग तरह के फैसले लेकर हर किसी को हैरान कर दिया है। कोलंबो में खेले गए पहले वनडे मैच में इन फैसलों से अब तो ये बात जेहन में आ रही है कि क्या गौतम गंभीर ने अपना अंदाज दिखाना शुरू कर दिया है। जो अलग ही तरह की शैली के लिए जाने जाते हैं। तो चलिए देखते हैं वो 3 फैसले जिन्होंने हर किसी को कर दिया हैरान
ये भी पढ़े-Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने वनडे में उतरते ही रच दिया इतिहास, बन गए इस रिकॉर्ड में नंबर-1 कप्तान
शुभमन गिल से करवायी गेंदबाजी
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में एक बड़ा ही अजीब सा फैसला किया, जब टीम इंडिया के गेंदबाजों ने श्रीलंका के 101 रन पर ही 5 विकेट झटक लिए। लेकिन इसके बाद अचानक ही पारी का 32वां ओवर शुभमन गिल को थमा दिया। गिल कभी भी पार्ट टाइम गेंदबाज भी नहीं रहे हैं। इस ओवर में उन्होंने 14 रन दे डाले और श्रीलंकाई टीम को गति दे दी। गिल को गेंदबाजी कराना हैरान कर रहा है, क्योंकि भारत के पास 5 प्रमुख गेंदबाज मौजूद थे। तो साथ ही शिवम दुबे जैसा ऑलराउंडर भी था। लेकिन गिल से गेंदबाजी करायी।
राहुल और अय्यर से पहले वॉशिंगटन सुंदर को मिली बल्लेबाजी
भारतीय टीम में इस मैच में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने लंबे समय बाद वापसी की। ये दोनों ही बहुत ही अच्छे और खतरनाक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं। इनका नंबर-4 और नंबर-5 पर खेलना तय था, लेकिन भारतीय टीम ने चौथे नंबर पर ही वॉशिंगटन सुंदर को बल्लेबाजी के लिए उतार कर हैरान कर दिया। सुंदर जो लोअर मिडिल ऑर्डर या लोअर ऑर्डर के बल्लेबाज हैं। क्या गौतम गंभीर सुंदर में सुनील नरेन जैसी क्षमता देख रहे हैं? ये एक बड़ा सवाल है, अगर ऐसा है तो टीम इंडिया के लिए ये आगे फायदा करवा सकता है।
शिवम दुबे को 8वें नंबर पर खिलाया
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं, जो अक्सर ही ऊपर बल्लेबाजी किया करते हैं। दुबे को या तो नंबर-4 या नंबर-5 पर ही बल्लेबाजी करते देखा गया है, लेकिन इस पहले वनडे मैच में शिवम दुबे को 8वें नंबर पर बैटिंग के लिए उतारा गया। उन्हें अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर जैसे गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजी का मौका मिला। ये फैसला वाकई में हैरान करने वाला है।