Home क्रिकेट टी20 वर्ल्ड कप के बीच बोर्ड ले सकता है बड़ा फैसला, टीम...

टी20 वर्ल्ड कप के बीच बोर्ड ले सकता है बड़ा फैसला, टीम के खराब प्रदर्शन के चलते हेड कोच की हो सकती है छुट्टी

798

T20 World Cup 2024 : वेस्टइंडीज और अमेरिका के मैदान पर इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का खेल खेला जा रहा है. अब तक हुए 30 मुकाबलों में हमें कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिल चूके है लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के बीच एक क्रिकेटिंग बोर्ड ने बड़ा फैसला लेने का सोचा है. जिसके अनुसार टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में खराब प्रदर्शन के चलते यह बोर्ड अपने टीम के हेड कोच को ही उनके पद से हटा सकता है.

T20 World Cup 2024

गैरी स्टीड से छीना जा सकता है हेड कोच का पद

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का संस्करण कुछ खास नहीं रहा. जिस वजह से अब टीम ग्रुप स्टेज से आगे सुपर 8 के लिए क्वालीफाई नही कर पाएगी. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के इतिहास में यह पहला मौका है जब न्यूजीलैंड की टीम ने किसी भी आईसीसी (ICC) इवेंट के ग्रुप स्टेज में ही अपना सफल समाप्त किया हो. जिसके बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड के मौजूदा हेड कोच गैरी स्टीड (Gary Stead) से अब न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड हेड कोच का पद छीन करके किसी अन्य दिग्गज को प्रदान कर सकते है.

यह भी पढ़े : रोहित शर्मा को लगा बड़ा झटका, अर्शदीप सिंह ग्रुप स्टेज के मैचों से होंगे बाहर, इस खिलाड़ी की होगी प्लेइंग 11 में एंट्री

न्यूजीलैंड के लिए शानदार था गैरी स्टीड का प्रदर्शन

गैरी स्टीड (Gary Stead) ने न्यूजीलैंड के लिए अपने कोचिंग कार्यकाल की शुरुआत साल 2018 में की थी. इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम ने साल 2019 का वर्ल्ड कप फाइनल, 2021 में टी20 वर्ल्ड कप फाइनल और साल 2022 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का खिताब भी अपने नाम किया था लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड गैरी स्टीड के कोचिंग कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही उनसे टीम की हेड कोच की जिम्मेदारी छीन सकता है.

यह भी पढ़े : संजू सैमसन को कनाडा के खिलाफ मिल सकता है प्लेइंग 11 मे मौका, ऋषभ पंत नहीं इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस