RCB : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन के अंतिम चरण में रोमांचक खेल का प्रदर्शन करके प्लेऑफ स्टेज में अपनी जगह बनाई थी लेकिन प्लेऑफ मुक़ाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को एलिमिनेटर मुक़ाबले में ही हार का सामना करना पड़ा. जिस वजह से टीम का पहला आईपीएल (IPL) ख़िताब जीतने का सपना टूट गया.
इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने आईपीएल 2025 के ऑक्शन (IPL 2025 Auction) से पहले अपनी टीम स्क्वाड में मौजूद खिलाड़ियों को अधिक से अधिक मात्रा में रिलीज़ करने का फैसला किया है. जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम मैक्सवेल, रजत पाटीदार, ग्रीन समेत 11 खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती है वहीं टीम के नए कप्तान के रूप में फ्रेंचाइजी अब इस स्टार खिलाड़ी पर भरोसा जता सकती है.
ग्रीन, मैक्सवेल, पाटीदार समेत 11 खिलाड़ियों को रिलीज़ करेगी RCB
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 के ऑक्शन (IPL 2025 Auction) से पहले अपने टीम स्क्वाड में शामिल कई विदेशी और भारतीय स्टार खिलाड़ियों को टीम स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखा सकती है जिसमें विदेशी खिलाड़ी के तौर पर कप्तान फाफ डु प्लेसिस, ग्लेंन मैक्सवेल, क्रिस ग्रीन, लौकी फेर्गुसन, रीस टोप्ले, अल्ज़ारी जोसफ वहीं भारतीय खिलाड़ी के रूप में रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, विजय कुमार वयस्क और यश दयाल को रिलीज़ किया जा सकता है.
RCB इन खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम आईपीएल 2025 के ऑक्शन (IPL 2025 Auction) से पहले रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में टीम के दिग्गज विराट कोहली, तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज और विदेशी खिलाड़ी के तौर पर विल जैक्स को रिटेन कर सकती है. टीम मैनेजमेंट इन 3 खिलाड़ियों के इर्द- गिर्द एक मौजूद टीम स्क्वाड बनाने का प्रयास करेगी.
केएल राहुल बन सकते है RCB के नए कप्तान
मौजूदा समय में आईपीएल (IPL) क्रिकेट में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करने वाले केएल राहुल (KL Rahul) जल्द ही अपनी फ्रेंचाइजी का साथ छोड़कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में शामिल हो सकते है. अगर ऐसा होता है तो आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन में विराट कोहली (Virat Kohli) स्टार खिलाड़ी केएल राहुल की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते हुए नज़र आ सकते है.