Home क्रिकेट T20 World Cup 2024: युवराज सिंह ने टीम इंडिया को दिया खिताब...

T20 World Cup 2024: युवराज सिंह ने टीम इंडिया को दिया खिताब जीतने का खास मंत्र, अगर युवी की बात मानी तो टीम इंडिया का चैंपियन बनना तय

275

T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट भले ही पिछले करीब 2 दशक से इंटरनेशनल क्रिकेट में डोमिनेट कर रही है, लेकिन इस टीम इंडिया को आईसीसी इवेंट जीते करीब 12 साल गुजर चुके हैं। मैन इन ब्ल्यू को पिछले 12 साल में एक भी बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने में कामयाबी नहीं मिल सकी है। 2013 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से ही भारतीय टीम को आईसीसी इवेंट जीतने का इंतजार है, जो अब तक पूरा नहीं हो सका है। इस बार टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा एंड कंपनी से खिताबी सूखे को खत्म करने की उम्मीद है।

T20 World Cup 2024
Team India

आईसीसी इवेंट में जीत के लिए युवराज सिंह ने टीम इंडिया को दिया मंत्र

भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है, लेकिन टीम इंडिया से एक बार फिर से आखिरी पल में फिसलने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है, क्योंकि पिछले कईं साल से टीम इंडिया के साथ यही होता आ रहा है। रोहित शर्मा एंड कंपनी को इस बार टी20 वर्ल्ड कप में खिताब जीतने को लेकर पूर्व वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी युवराज सिंह से खास सलाह मिली है। भारत के लिए 2007 के टी20 वर्ल्ड कप और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में जीत के नायक रहे युवराज सिंह ने रोहित शर्मा की टीम को आईसीसी इवेंट जीत के लिए खास मंत्र दिया है।

T20 World Cup 2024
Rohit Sharma

ये भी पढ़े-T20 World Cup 2024: कैसा हो सकता है टीम इंडिया की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11, जानें ओपनर्स से लेकर, मिडिल ऑर्डर और बॉलर्स का कॉम्बिनेशन

विपक्षी टीम पर ध्यान देने की बजाय, खुद की क्षमता पर करें फोकस- युवराज सिंह

भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने एक इंटरव्यू में पूछा गया कि टीम इंडिया को आईसीसी टूर्नामेंट्स जीतने के लिए क्या कहना होगा? इस पर युवराज सिंह ने कहा कि, भारतीय टीम में स्किल्स और आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं है और अगर वह टी20 विश्व कप में विरोधी टीम पर ध्यान देने के बजाय अपनी क्षमता के साथ खेले तो वह आईसीसी ट्रॉफी जीतने का लंबा इंतजार खत्म कर सकती है। लिहाजा, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को इस पर काम करना होगा।

युवराज सिंह ने कहा- टीम इंडिया को खुद पर करना होगा भरोसा

इसके बाद युवराज सिंह ने आगे कहा कि, बड़े टूर्नामेंट जीतने के लिए हमारे पास आत्मविश्वास है, अगर भारत खुद पर विश्वास रखे और अपनी पूरी क्षमता से खेले तो वह टाइटल अपने नाम कर सकता है। आईसीसी वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए आईपीएल सबसे बेहतरीन मंच है और मुझे पूरी आशा है कि यह शानदार टूर्नामेंट होगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम जीतने में कामयाब रहती है तो यह वाकई शानदार पल होगा। भारत के अलावा वेस्टइंडीज या पाकिस्तान फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार है।