Home क्रिकेट ICC T20 World Cup 2024: मेजबान अमेरिका का ओपनिंग मैच में धमाका,...

ICC T20 World Cup 2024: मेजबान अमेरिका का ओपनिंग मैच में धमाका, कनाडा के छुड़ाएं पसीनें

61

ICC T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका की सह मेजबानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इस सबसे बड़े महाकुंभ के ओपनिंग मैच में ही सह मेजबान संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने धमाका करते हुए कनाडा को बुरी तरह से हरा दिया। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार खेल रही अमेरिकी क्रिकेट टीम ने इस मैच में कनाडा क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराकर जोरदार अंदाज में शुरुआत की है।

ICC T20 World Cup 2024
USA vs CAN

अमेरिका ने कनाडा को 7 विकेट से हराकर किया धमाका

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मैच संयुक्त राष्ट्र अमेरिका और कनाडा के बीच खेला गया। इस मैच में कनाडा ने पहले बैटिंग करते हुए जबरदस्त बल्लेबाजी प्रदर्शन के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 194 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। लेकिन अमेरिका ने कमाल की बैटिंग करते हुए कनाडा के इस स्कोर को सिर्फ 17.4 ओवर में 3 विकेट खोकर ही हासिल करते हुए 7 विकेट से बड़ी जीत हासिल की।

ICC T20 World Cup 2024
USA Team

ये भी पढ़े-T20 World Cup 2024: कैसा हो सकता है टीम इंडिया की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11, जानें ओपनर्स से लेकर, मिडिल ऑर्डर और बॉलर्स का कॉम्बिनेशन

कनाडा ने पहले बैटिंग करते हुए खड़ा किया 194 रन का स्कोर

ग्रुप-ए के इस मैच में यूएसए के कप्तान मोनांक पटेल ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसल किया। कनाडा के लिए ओपनर बैट्समैन नवनीत धालीवाल ने 44 गेंद में 61 रन की जबरदस्त पारी खेली। इसके अलावा निकोलस कर्नट ने 31 गेंद में 51 रन और आखिरी के ओवर्स में श्रेयस मोव्वा ने सिर्फ 16 गेंद में 32 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम के स्कोर को 20 ओवर में 5 विकेट पर 194 रन तक पहुंचा दिया। अमेरिका के लिए अली खान, हरमीत सिंह और कोरी एंडरसन ने 1-1 सफलता हासिल की।

आरोन जोंस और एंडरिस गॉस ने अमेरिका को 7 विकेट से दिलायी शानदार जीत

अमेरिका को इस मैच में जीत के लिए 195 रनों का एवरेस्ट जैसा टारगेट मिला। अमेरिकी टीम के लिए बहुत ही खराब शुरुआत रही और दूसरी ही गेंद पर ओपनर बैट्समैन स्टीवन टेलर खाता खोले बगैर चलते बने। इसके बाद 42 के स्कोर पर दूसरा विकेट भी गिर गया। लेकिन यहां से नंबर-3 बल्लेबाज एंडरिस गॉस और नंबर-4 के बल्लेबाज आरोन जोंस ने पारी को पूरी तरह से बदल दिया। दोनों ही बल्लेबाजों ने तूफानी बैटिंग करते हुए अपनी टीम के स्कोर को 173 रन तक पहुंचा दिया। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 9.1 ओवर में ही 131 रन की साझेदारी कर मैच को अपनी टीम की तरफ आसानी से मोड़ दिया। एंडरिस गॉस 46 गेंद में 65 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन आरोन जोंस ने 4 चौके और 10 छक्कों से 94 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को 17.4 ओवर में जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया। कनाडा के लिए कलीम साना, डिलन हैलीगर और निखिल दत्ता को 1-1 विकेट मिला। आरोन जोंस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।