Home क्रिकेट IPL 2024 RCB vs LSG: आरसीबी एक बार फिर से घर में...

IPL 2024 RCB vs LSG: आरसीबी एक बार फिर से घर में करेगी लखनऊ का सामना, जानें अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें मैच, ड्रीम-11 की भविष्यवाणी, कैसा होगा पिच और मौसम का हाल

464

IPL 2024 RCB vs LSG: आईपीएल के इस सीजन का रोमांच अब समय के साथ ही बढ़ता जा रहा है। जहां एक के बाद एक ब्लॉक-बस्टर मैचों के बीच अब सोमवार को एक धमाकेदार मैच होने जा रहा है। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू और लखनऊ सुपरजॉयंट्स के बीच टक्कर होने जा रही है। बैंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए दोनों ही टीमें कमर कसते हुए तैयार हैं, जो इस मैच को जीत के लिए उतरेंगी।

IPL 2024
RCB vs LSG

यहां पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपने पिछले मैच में केकेआर से हार का सामना करना पड़ा था, जो अब इस हार के बाद जीत के ट्रेक पर लौटना चाहेंगे। तो वहीं लखनऊ ने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को अपने घर में मात देकर पहली जीत हासिल की, ऐसे में वो इस जीत की लय को बरकरार रखने उतरेंगी। ऐसे में यहां एक कांटे की टक्कर की उम्मीद की जा सकती है।

IPL 2024 RCB vs LSG: दिल्ली कैपिटल्स वर्सेज चेन्नई सुपर किंग्स मैच प्रीव्यू

आईपीएल के इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपरजॉयंट्स में कईं स्टार खिलाड़ी देखने को मिलेंगे। जिसमें विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, केएल राहुल और निकोलस पूरन जैसे खिलाड़ी मैदान में होंगे। ऐसे में इनके बीच जंग तो काफी खतरनाक हो सकती है। तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं दोनों टीमों का अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें, ड्रीम11 की भविष्यवाणी, पिच और मौसम रिपोर्ट

IPL 2024
RCB vs LSG

ये भी पढ़े-IPL 2024: आईपीएल डेब्यू पर ही अपनी रफ्तार से तहलका मचाने वाले कौन हैं मयंक यादव?

IPL 2024 RCB vs LSG: कब और कहां पर देखे मैच– Where to Watch

बीसीसीआई के बैनर तले खेले जानें वाली भारत की घरेलू सीरीज का ब्रॉडकास्टिंग राइट्स तो स्टार स्पोर्ट्स के पास नहीं है, लेकिन आईपीएल का ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क है। ऐसे में आप यहां पर इस लीग के सभी मैचों का मजा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उठा सकते हैं। इस 17वें सीजन के मैचों के लिए आप हिंदी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 और अंग्रेजी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स-2 पर आप मजा ले सकते हैं, वहीं मोबाइल डिजिटल एप पर जियो सिनेमा एप पर आप मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

IPL 2024 RCB vs LSG: पिच एवं मौसम रिपोर्ट

Pitch Report:- बैंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच के बारे में हर कोई जानता है। यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत ही अच्छी मानी जाती है। बैटिंग फ्रैंडली विकेट पर गेंदबाजों को काफी दिक्कतें होने वाली हैं। जहां बल्लेबाजों की मौज होने वाली है। इस मैच में पिच पर कोई मूवमेंट देखने को नहीं मिलेगा ऐसे में यहां एक हाई स्कोरिंग मैच हो तो बिल्कुल भी गलत नही होगा।

Weather Report:- भारत में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इसी बीच दक्षिण भारत में भी गर्मी का अहसास ज्यादा होने लगा है। जहां बैंगलुरू के मौसम की बात करें तो यहां पर सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू और लखनऊ सुपरजॉयंट्स के बीच जो मैच होना है, उस मैच के लिए आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है।

मैच के दिन सोमवार को बैंगलुरू में तापमान की बात करें तो अधिकतम 34 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्शियस तक हो सकता है। 

IPL 2024 RCB vs LSG: दोनों टीमों का कैसा हो सकता है अनुमानित प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू:- फाफ डू प्लेसिस(कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, मयंक डागर, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, विजय कुमार वैशाख

लखनऊ सुपरजॉयंट्स:- केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडीक्कल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, मोहसिन खान, मयंक यादव

IPL 2024 RCB vs LSG: बैंगलुरू-लखनऊ मैच की ड्रीम-11 भविष्यवाणी और कप्तान-उपकप्तान

Dream-11 Team:-  विराट कोहली, क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडीक्कल, निकोलस पूरन, कैमरन ग्रीन, क्रुणाल पंड्या, दिनेश कार्तिक, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई, मयंक यादव

Captain:-  विराट कोहली, निकोलस पूरन

Vice Captain:- कैमरन ग्रीन, मयंक यादव

IPL 2024 RCB vs LSG: बैंगलुरू और लखनऊ का फुल स्क्वॉड

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू: फाफ डु प्लेसिस(कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक,  अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, विल जैक्स, कर्ण शर्मा, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, मनोज भंडागे, आकाश दीप, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, मोहम्मद सिराज, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, यश दयाल, टॉम कुरेन, अल्ज़ारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, सौरव चौहान, स्वप्निल सिंह

लखनऊ सुपरजॉयंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्रुणाल पंड्या,  क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, काइल मेयर्स, आयुष बडोनी, देवदत्त पडिक्कल, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, युद्धवीर सिंह, यश ठाकुर, प्रेरक मांकड़, अमित मिश्रा, मयंक यादव, मार्क वुड, मोहसिन खान, कृष्णप्पा गौतम, अर्शिन कुलकर्णी, शिवम मावी, एम. सिद्धार्थ, डेविड विली, एश्टन टर्नर, मोहम्मद अरशद खान