IPL 2024 MI vs RR: आईपीएल के 17वें सीजन का रोमांच अब दूसरे हफ्ते के बाद तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुका है। इस सीजन का कारवां मुंबई पहुंच चुका है, जहां सोमवार को मुंबई इंडियंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से होने जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए दोनों ही टीमें कड़ी मेहनत कर रही हैं और यहां पर एक-दूसरे को मात देने के लिए तैयार है।
आईपीएल के इस सीजन में जबरदस्त रोमांच में दोनों टीमों का अब तक प्रदर्शन देखे तो जहां मुंबई इंडियंस को लगातार एक के बाद एक 2 हार का सामना करना पड़ा है, जो अब यहां पर पहली जीत तलाश रही है। तो वहीं संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स ने लगातार दोनों मैच जीते हैं और वो जीत की हैट्रिक के लिए उतरेगी।
IPL 2024 MI vs RR: दिल्ली कैपिटल्स वर्सेज चेन्नई सुपर किंग्स मैच प्रीव्यू
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स दोनों ही टीमों में एक से बड़े एक स्टार मौजूद है। जहां एक तरफ मुंबई पलटन में रोहित शर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या के साथ ही जसप्रीत बुमराह हैं, तो दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स में संजू सैमसन के साथ ही यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर और युजवेन्द्र चहल जैसे खिलाड़ी हैं। ऐसे में इस मैच में एक कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं दोनों टीमों का अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें, ड्रीम11 की भविष्यवाणी, पिच और मौसम रिपोर्ट
IPL 2024 MI vs RR: कब और कहां पर देखे मैच– Where to Watch
बीसीसीआई के बैनर तले खेले जानें वाली भारत की घरेलू सीरीज का ब्रॉडकास्टिंग राइट्स तो स्टार स्पोर्ट्स के पास नहीं है, लेकिन आईपीएल का ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क है। ऐसे में आप यहां पर इस लीग के सभी मैचों का मजा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उठा सकते हैं। इस 17वें सीजन के मैचों के लिए आप हिंदी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 और अंग्रेजी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स-2 पर आप मजा ले सकते हैं, वहीं मोबाइल डिजिटल एप पर जियो सिनेमा एप पर आप मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
IPL 2024 MI vs RR: पिच एवं मौसम रिपोर्ट
Pitch Report:- आईपीएल में मुंबई इंडियंस का होम ग्राउंड मुंबई में स्थित वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर काफी रन निकलते हैं। इस पिच पर अक्सर ही खूब रन बनते देखे गए हैं। यहां की पिच सपाट है, जहां गेंद बहुत ही आसानी के साथ बल्ले पर आती है। ऐसे में शॉट खेलना आसन हो जाता है। जहां एक हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद की जा रही है। यहां पर पहले बैटिंग करने वाली टीम 200 के करीब रन का स्कोर खड़ा कर सकती है।
Weather Report:- माया नगरी मुंबई में भी धीरे-धीरे गर्मी का प्रभाव देखा जा रहा है। अब यहां पर गर्मी बढ़ती जा रही है। जहां मुंबई में सोमवार को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मैच की बात करें तो यहां पर आसमान में हल्के बादल देखे जा सकते हैं। लेकिन बारिश जैसी कोई संभावना नहीं दिख रही है। इस दिन मुंबई में अधिकतम 33 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्शियस तक हो सकता है।
IPL 2024 MI vs RR: दोनों टीमों का कैसा हो सकता है अनुमानित प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस:- रोहित शर्मा, ईशान किशन, नमन धीर, तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएट्जी, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल
राजस्थान रॉयल्स:- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, आर अश्विन, युजवेन्द्र चहल, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान
IPL 2024 MI vs RR: मुंबई-राजस्थान मैच की ड्रीम-11 भविष्यवाणी और कप्तान-उपकप्तान
Dream-11 Team:- रोहित शर्मा, जोस बटलर, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रियान पराग, हार्दिक पंड्या, टिम डेविड, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, संदीप शर्मा
Captain:- संजू सैमसन, रोहित शर्मा
Vice Captain:- जोस बटलर, जसप्रीत बुमराह
IPL 2024 MI vs RR: मुंबई और राजस्थान का फुल स्क्वॉड
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, जसप्रित बुमराह, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडोर्फ, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, दिलशान मदुशंका, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, डोनोवन फरेरा, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, कुणाल राठौड़, कुलदीप सेन, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, तरुष कोटियान, रोवमैन पॉवेल, अवेश खान, शुभम दुबे, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, नंद्रे बर्गर