PSL 2024: भारत की टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) बिना किसी शक और सवाल के वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बेस्ट टी20 लीग है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स के साथ ही वहां आवाम अक्सर ही क्रिकेट जगत में ब्रांड बन चुके आईपीएल (IPL) से उनकी टी20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) से रेस की बात करता रहता है। कईं लोग तो PSL को IPL से भी ज्यादा चहेती और बड़ी टी20 लीग मानने की डिंगे हांकता रहता है। अब पाकिस्तान सुपर लीग में एक ऐसी खबर आ रही है कि उन लोगों को झटका लगने वाला है।
PSL की खुली पोल, घटिया खानें से खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ी
जी हां… पाकिस्तान की इस टी20 लीग को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करने वालों लोगों को पोल खोलने वाली खबर है, इस टी20 लीग की विश्वसनीयता की पोल खोलने वाली खबर है। क्योंकि यहां पर इस लीग में ऐसा हुआ है कि एक बार फिर से PSL विवादों में घिर गई है, जहां खिलाड़ियों को खाना खाने के बाद तबीयत खराब होने के चलते मैचों से ना केवल दूर रहना पड़ा है, बल्कि इनमें से एक विदेशी खिलाड़ी को अस्पताल में भर्ती तक होना पड़ा है।
घटिया क्वालिटी का खाना खाने के बाद अफ्रीकी खिलाड़ी को हुआ फुड पॉइजनिंग
पाकिस्तान सुपर लीग भारत की टी20 लीग आईपीएल को पछाड़नें की बात करता रहता है, लेकिन यहां वो खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा खाना तक मुहैया नहीं करवा पा रहा है, जिसकी पोल खुल गई है। पाकिस्तान सुपर लीग का 9वां सत्र जारी है। जिसमें अभी तो गिनती के 15 दिन भी नहीं हुए हैं कि खिलाड़ियों को घटिया क्वालिटी के खाने के चलते बीमार होना पड़ रहा है। जिसमें दक्षिण अफ्रीका के एक क्रिकेटर लीज़ डू पुली की तबीयत इस खाने के चलते इतनी खराब हो गई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है, और उन्हें फुल पॉइजनिंग होना बताया जा रहा है।
कराची किंग्स के खिलाड़ियों के पेट में पड़े कीड़े, 17 सदस्य हुए बीमार
यहां पर खिलाड़ियों को अपने खानें को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस खराब खानें की वजह से जहां लीज़ डू पुली को तो एडमिट कराना पड़ा है, तो वहीं तबरेज शम्सी डैनियल सैम्स जैसे खिलाड़ी को अपना पिछला मैच तक नहीं खेल पाए। पाकिस्तान के मशहूर अखबार डॉन न्यूज के एक जर्नलिस्ट इमरान सिद्दीकी ने बताया कि शान मसूद की कप्तानी में खेल रही कराची किंग्स की टीम के विदेशी खिलाड़ियों के पेड़ में कीड़े पाएं गए हैं। जिस वजह से कराची किंग्स की टीम अपने कईं विदेशी खिलाड़ियों के बगैर अपना आखिरी मैच खेलने उतरी। बताया जा रहा है कि बुधवार को इस टीम को जो खाना दिया गया, उससे इस अकेली टीम के 17 मेंबर बीमार हुए हैं।