IPL Auction 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन से पहले ऑक्शन की बिसात बिछने वाली है। इस हाई वॉल्टेज टी20 लीग के 2024 में होने वाले ऑक्शन से पहले जबरदस्त चर्चा दिख रही है। 19 दिसंबर को दुबई में मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाना है, ऐसे में इस ऑक्शन की चर्चा भी खूब देखने को मिल रही है। इस मेगा टी20 लीग के लिए हर साल ऑक्शन का बाजार सजता है और कईं खिलाड़ियों की खरीद-फरोख्त होती है।
आईपीएल की बोली लगने वाले सबसे कम उम्र के 5 खिलाड़ी
आईपीएल के ऑक्शन में देश-विदेश के सैकड़ों खिलाड़ी अब तक खरीदे जा चुके हैं। जिसमें से एक से एक दिग्गज और कईं युवा क्रिकेटर्स शामिल रहे हैं। ऑक्शन की चर्चा के बीच हम इस आर्टिकल में आईपीएल के ऑक्शन इतिहास में 5 ऐसे खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं, जिनकी सबसे कम उम्र रही है। तो चलिए अब ज्यादा देर ना करते हुए 2008 से शुरू हुए आईपीएल के ऑक्शन इतिहास के 5 ऐसे खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं जो सबसे कम उम्र में बिके हैं।
रियान पराग- 2019 (18 साल, 1 महीना 8 दिन)
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में पिछले कुछ सालों से सबसे चर्चित चेहरा रहे रियान पराग को इस लीग में 5वां सबसे कम उम्र का खिलाड़ी माना जाता है। असम के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को साल 2019 में राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपये की प्राइज में अपने नाम किया। पराग की जब 2019 के लिए ऑक्शन में बोली लगी तो उस वक्त उनकी उम्र 18 साल 1 महीना और 8 दिन की थी। उस वक्त वो इस लीग के ऑक्शन में किसी टीम के साथ जुड़ने वाले 5वें सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। 22 साल के पराग ने अब तक 54 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 600 रन बनाए हैं।
अभिषेक शर्मा- 2018 ( 17 साल, 4 महीनें, 23 दिन)
हिमाचल प्रदेश के युवा स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी अभिषेक शर्मा को भी इस लीग में सबसे उभरते हुए स्टार ऑलराउंडर के रूप में माना जा रहा है। इस खिलाड़ी में जबरदस्त हुनर देखने को मिला है, जिन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है। अभिषेक शर्मा की बात करें तो उन्हें पहली बार साल 2018 में आईपीएल में मौका मिला, जब दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 55 लाख रुपये चुकाकर अपने पाले में किया। इस खिलाड़ी की बोली लगते वक्त उनकी उम्र 17 साल 4 महीनें 23 दिन थी। और वो आईपीएल के सबसे ज्यादा युवा खिलाड़ी में चौथे नंबर पर हैं। वो अब तक 47 मैचों में 893 रन बना चुके हैं।
सरफराज खान- 2015 (17 साल 3 महीनें, 25 दिन)
भारतीय क्रिकेट में घरेलू सर्किट पर सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में शुमार सरफराज खान को अब तक ना तो टीम इंडिया के लिए मौका मिला है, और वो ना ही आईपीएल में इतना ज्यादा प्रभाव छोड़ सके हैं, लेकिन इस मेगा टी20 लीग के वो सबसे युवा खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। वो साल 2015 में जब पहली बार आईपीएल ऑक्शन में आरसीबी के द्वारा 50 लाख रूपये में खरीदे गए तो उनकी उम्र केवल 17 साल 3 महीनें और 25 दिन थी। इस तरह से उनका नाम आईपीएल ऑक्शन में खरीदें गए तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी में लिया जाता है। वो आईपीएल में 50 मैच में 585 रन बनाने में सफल रहे हैं।
प्रयास रे बर्मन- 2019 (17 साल, 1 महीना, 24 दिन)
बंगाल के युवा क्रिकेटर 21 साल के प्रयास रे बर्मन का नाम इतना ज्यादा चर्चा में नहीं रहा है। लेकिन इस युवा खिलाड़ी ने आईपीएल में एक बड़े रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। प्रयास रे बर्मन आईपीएल की नीलामी में बोली लगने के मानले में दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी रहे हैं। साल 2019 में इस युवा खिलाड़ी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 1.5 करोड़ रुपये की प्राइज में अपने साथ किया था। जिसके बाद उन्हें केवल 1 ही मैच खेलने का मौका मिला है। इस फिरकी गेंदबाज ने इस मैच में कोई विकेट हासिल नहीं किया है।
मुजीब उर रहमान- 2018 (16 साल 9 महीनें, 30 दिन)
अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान का इंटरनेशनल क्रिकेट में जलवा देखने को मिल रहा है। इस अफगानी खिलाड़ी की गेंदबाजी के कायल हर कोई है। जहां वो अपनी फिरकी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को आसानी से फंसाते हैं। मुजीब उर रहमान की बात करें तो आईपीएल में उन्हें साल 2018 में पहली बार मौका मिला था, जब किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें 4 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा था। मुजीब की बोली लगी उस वक्त उनकी उम्र की बात करें तो वो 16 साल 9 महीनें और 30 दिन के थे। वो आईपीएल में 19 मैच खेले हैं और 19 विकेट झटक चुके हैं।