ICC WC 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल की पिक्सर अब कुछ-कुछ साफ होती जा रही है। इस मेगा टूर्नामेंट में भारत और दक्षिण अफ्रीका ने टॉप-4 में प्रवेश कर लिया है, तो वहीं बाकी के 2 स्थानों के लिए लगातार समीकरण बदलते जा रहे हैं। इसी बदलते गणित के बीच अब सोमवार को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टक्कर होगी।
इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की रेस से बांग्लादेश तो पूरी तरह से बाहर हो चुकी है, तो वहीं श्रीलंका के लिए भी लगभग सफर खत्म होने के कगार पर है। ऐसे में इस मैच में दोनों ही टीमें औपचारिक जीत के इरादें से उतरेंगे।
श्रीलंका और बांग्लादेश मैच में होगी सम्मान की लड़ाई
वर्ल्ड कप के इस टूर्नामेंट में श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में साख की लड़ाई के लिए उतरेंगी। बांग्लादेश की टीम जहां इस वर्ल्ड कप में अपने 7 में से 6 मैच गंवाकर पूरी तरह से बाहर हो चुकी है
तो वहीं श्रीलंका ने अपने 7 मैचों में 5 मैच हारे हैं और अब वो बहुत ही मुश्किल राह पर हैं। ऐसे में यहां दोनों ही टीमें एक तरह से जीत दर्ज कर आत्मविश्वास हासिल करने के लिए खेलेंगे। तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं दोनों टीमों का अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें, ड्रीम11 की भविष्यवाणी, पिच और मौसम रिपोर्ट
कब और कहां पर देखे मैच– Where to Watch
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ऑफिशियल ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर है, ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के कईं चैनलों पर मैच का प्रसारण होगा। भारत की अलग-अलग भाषा में स्टार स्पोर्ट्स के चैनल मैच लाइव प्रसारण करेंगे।
लेकिन सबसे ज्यादा फैंस हिंदी और अंग्रेजी भाषा को देखना चाहते हैं,तो श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच को हिंदी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 और अंग्रेजी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स-2 पर आप मजा ले सकते हैं, वहीं मोबाइल डिजिटल एप पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
पिच एवं मौसम रिपोर्ट
Pitch Report:- दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच की पिच रिपोर्ट पर नजर डाले तो, दिल्ली की पिच बल्लेबाजों के लिए बहुत ही आसान मानी जाती है। इस विश्व कप में भी इस ट्रैक पर बड़े-बड़े स्कोर बनते देखे गए हैं।
दिल्ली की इस सपाट पिच पर रन बनाना काफी आसान रहा है। जहां बल्लेबाजों ने गेंदबाजों को सांस तक नहीं लेने दी है। गेंदबाजी में वैसे स्पिनर्स इस पिच का फायदा कुछ हद तक उठा सकते हैं। लेकिन ओवरऑल तो ये पिच अपने रनों की बारिश के लिए जानी जाती है।
Weather Report:- भारत में जैसे ही सर्दी का मौसम आने लगता है दिल्ली एक तरह से गैस चेंबर बन जाता है। यहां पर सांस लेना तक दूभर हो जाता है। अब दिल्ली में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच में भी कुछ इसी तरह से हालात दिख रहे हैं।
इस मैच के लिए दिल्ली पहुंचे बांग्लादेश के कुछ खिलाड़ी इसी वजह से बीमार भी हुए थे। अब मैच में मौसम की बात करें तो सोमवार को इस मैच के दिन यहां पर आसमान में पूरी तरह से साफ रहेगा, जहां बारिश की संभावना नहीं है। अधिकतम 30 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्शियस होगा।
दोनों टीमों का कैसा हो सकता है अनुमानित प्लेइंग-11
श्रीलंका:- पाथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस(कप्तान), चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समराविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेल्लालागे, दिलशान मधुशंका, कसुन रजिथा, लाहिरू कुमारा
बांग्लादेश:- तंजीद तमीम, लिटन दास, नजमुल हसन शांतो, शाकीब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, मुश्फीकुर रहीम, महमुदुल्लाह, तौहिद ह्दोय शोरिफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, मुस्तफीजुर रहमान
श्रीलंका-बांग्लादेश मैच की ड्रीम-11 भविष्यवाणी और कप्तान-उपकप्तान
Dream-11 Team:- पाथुम निसंका, लिटन दास, कुसल मेंडिस, सदीरा समराविक्रमा, शाकीब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, महमुदुल्लाह, महीश तीक्षणा, दिलशान मधुशंका, तस्कीन अहमद, कसुन रजिथा
Captain:- लिटन दास, दिलशान मधुशंका
Vice Captain:- पाथुम निसंका, शाकीब अल हसन
श्रीलंका और बांग्लादेश का फुल स्क्वॉड
श्रीलंका:- कुसल मेंडिस(कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, पाथुम निसंका, सदीरा समराविक्रमा, कुसल परेरा, धनंजय डी सिल्वा,चरिथ असालंका, वानिन्दु हसरंगा, महीश तीक्षणा, दुनिथ वेल्लालागे, लाहिरू कुमारा मथिसा पथिराना, कुसन रजिथा, दिलशान मधुशंका, चमिका करुणारत्ने
बांग्लादेश:- शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, तंजीद तमीम, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, हसन महमूद, नसुम अहमद