Home क्रिकेट ICC WC 2023: भारत और दक्षिण अफ्रीका की टक्कर में दिखेगा बेस्ट...

ICC WC 2023: भारत और दक्षिण अफ्रीका की टक्कर में दिखेगा बेस्ट वर्सेज बेस्ट, जानें अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें मैच, ड्रीम-11 की भविष्यवाणी, कैसा होगापिच और मौसम का हाल

1661

ICC WC 2023: आईसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच अपने पूरे शबाब पर है। इसी रोमांचक सफर के बीच अब रविवार को एक बड़ा और धाकड़ मुकाबला होने वाला है, जहां इस टूर्नामेंट की 2 सबसे बेहतरीन टीमें भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होने वाली हैं।

ICC WC 2023
IND VS SA (Source_Google)

कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में होने वाले इस मैच में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें पूरी तरह से तैयार हैं, जो यहां एक-दूसरे से बेस्ट साबित करने के लिए उतरेंगी। ऐसे में यहां पर फैंस का जबरदस्त मनोरंजन हो सकता है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा बेस्ट वर्सेज बेस्ट की टक्कर

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अपनी पूरी लय में दिख रही है, जो एक के बाद एक मैचों में विजय हासिल कर रही हैं। यहां टीम इंडिया 7 में से 7 मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए अपना नाम तय करवा चुकी है, तो वहीं दक्षिण अफ्रीका भी दूसरी तरफ सेमीफाइनल में एन्ट्री करने के कगार पर है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ने अपने पिछले मैच में जीत दर्ज की थी। जीसके बाद यहां वो एक-दूसरे को मात देने के इरादें से उतरेंगे। तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं दोनों टीमों का अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें, ड्रीम11 की भविष्यवाणी, पिच और मौसम रिपोर्ट

ICC WC 2023
ind vs sa match

ये भी पढ़े-IPL Auction 2024: कब और कहां होने जा रहा है आईपीएल ऑक्शन, तारीख हो गई तय, बीसीसीआई ने कर लिया रोड़मैप तैयार

कब और कहां पर देखे मैच– Where to Watch

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ऑफिशियल ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर है, ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के कईं चैनलों पर मैच का प्रसारण होगा। भारत की अलग-अलग भाषा में स्टार स्पोर्ट्स के चैनल मैच लाइव प्रसारण करेंगे।

रविवार, 5 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ईडन गार्डन स्टेडियम में होने वाले इस मैच की ब्रॉडकास्टिंग और लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो हिंदी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 और अंग्रेजी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स-2 पर आप मैच का मजा ले सकते हैं, वहीं मोबाइल डिजिटल एप पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

पिच एवं मौसम रिपोर्ट

Pitch Report:- कोलकाता में स्थिति सबसे ऐतिहासिक स्टेडियम ईडन गार्डन की पिच की बात करें तो यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी बेहतरीन मानी जाती है। इस पिच पर अक्सर ही खूब रन बनते देखे गए हैं। जिसमें बल्लेबाजों को खास मदद होती हुई दिखती है।

इस हाई स्कोरिंग पिच पर गेंदबाजी करने वाली टीम की बात करें तो उन्हें कुछ ज्यादा सफलता नहीं मिल पाती है। वैसे ये भी कहा जा सकता है कि यहां पर स्पिन गेंदबाजों को बीच के ओवर्स में फायदा हो सकता है। इस मैच पर टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करने का सोच सकती है।

Weather Report:-   भारत में सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है। इसी बीच वर्ल्ड कप के मैचों में मौसम की बात करें तो रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में होने वाले मैच में भी मौसम की बात जरूरी बन जाती है।

रविवार को कोलकाता के मौसम की चर्चा करें तो यहां पर आसमान में हल्के बादल जरूर नजर आएंगे, लेकिन किसी भी तरह से बारिश की संभावना नहीं है। इस दिन यहां पर यहां का अधिकतम 32 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्शियस रहेगा। इस मैच में शाम के वक्त ओस देखने को मिल सकती है।

दोनों टीमों का कैसा हो सकता है अनुमानित प्लेइंग-11

भारत:- रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल(विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवीन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

दक्षिण अफ्रीका:- क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बावुमा(कप्तान), रासी वानडेर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी

भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच की ड्रीम-11 भविष्यवाणी और कप्तान-उपकप्तान

Dream-11 Team:- रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, विराट कोहली, रासी वानडेर डुसेन, केएल राहुल, एडेन मार्करम, रवीन्द्र जडेजा, मार्को यानसेन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव

Captain:-  रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी

Vice Captain:- विराट कोहली, क्विंटन डी कॉक

भारत और दक्षिण अफ्रीका का फुल स्क्वॉड

भारत:- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, रवीन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

दक्षिण अफ्रीका:- टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वानडेर डुसेन, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिच क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, गेराल्ड कोएट्जी