Home क्रिकेट आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 Team India:विराट और अश्विन खेलेंगे अपना चौथा वर्ल्ड कप, ये 6 खिलाड़ी...

Team India:विराट और अश्विन खेलेंगे अपना चौथा वर्ल्ड कप, ये 6 खिलाड़ी उतरेंगे इस महाकुंभ में पहली बार, जानें किस खिलाड़ी को कितने वर्ल्ड कप खेलने का अनुभव

383

Team India: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC WC 2023) का इंतजार अब फैंस के लिए काफी मुश्किल बन गया है। जैसे-जैसे घड़ी सुईयां आगे बढ़ती जा रही है, फैंस का क्रेज भी बढ़ता जा रहा है। 5 अक्टूबर से भारत (India) की मेजबानी में 13वीं बार वनडे क्रिकेट का महाकुंभ शुरू हो रहा है। जिसके लिए सभी 10 टीमें पूरी तरह से तैयार खड़ी हैं। जिसमें टीम इंडिया के साथ ही ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को खिताब जीतने की सबसे प्रबल दावेदार टीमों में माना जा रहा है। ऐसे में यहां एक जबरदस्त रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है।  

Team India
Team India

टीम इंडिया के किस खिलाड़ी ने खेले हैं कितने वर्ल्ड कप?

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अपना तीसरा वर्ल्ड कप जीतने के लिए काफी उत्साहित है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के 15 सूरमा पूरी तरह से कमर कस चुके हैं, जो अब इस जंग में आग लगाने को तैयार हैं। कुछ खिलाड़ी अपना पहला वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं, तो वहीं कुछ खिलाड़ियों के लिए ये चौथा वर्ल्ड कप होगा। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं, भारत के किस खिलाड़ी ने अब तक खेले हैं कितने वर्ल्ड कप…

Team India
Team India

ये भी पढ़े-ICC WC 2023: भारत और इंग्लैंड के बीच होगी श्रेष्ठता की जंग, जानें Predicted Playing-11, Where to Watch, Dream-11 Prediction

विराट-अश्विन खेलेंगे अपना चौथा वर्ल्ड कप

विराट कोहली- भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस वक्त टीम इंडिया में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, जो साल 2008 से इंटरनेशनल क्रिकेट में सक्रिय हैं, विराट कोहली 2011 की वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रहे हैं, इसके बाद 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप भी खेले, इस तरह से वो चौथी बार इस इवेंट में खेलने उतरेंगे।

आर अश्विन- भारत के दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज आर अश्विन को इस वर्ल्ड कप में सरप्राइज एन्ट्री मिली है। करीब 15 दिन पहले उन्होंने भी नहीं सोचा था कि उन्हें वर्ल्ड कप का टिकट मिलेगा। लेकिन वो अब 2011, 2015 और 2019 के बाद एक और वनडे महाकुंभ खेलने को तैयार हैं।

वर्ल्ड कप खेलने की हैट्रिक करने को तैयार ये तिकड़ी

रोहित शर्मा- टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली से पहले खेलने आए, लेकिन उन्हें 2011 के वर्ल्ड कप में जगह नहीं मिली थी। लेकिन इसके बाद से वो लगातार ये अपना तीसरा वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं।

रवीन्द्र जडेजा भारत के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवीन्द्र जडेजा को भी जबरदस्त अनुभव है। वो 2015 में पहली बार वर्ल्ड कप खेलने उतरे और इसके बाद वो 2019 में अपना दूसरा वर्ल्ड कप भी खेले। 2023 का उनका तीसरा वर्ल्ड कप होगा।  

मोहम्मद शमी- भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी ये अपना तीसरा वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं। 2015 और 2019 में वो भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज रहे। इस बार भी उनसे काफी उम्मीदें हैं।

दूसरा वर्ल्ड कप खेलने को तैयार ये 4 स्टार खिलाड़ी

केएल राहुल- 2019 के बाद केएल राहुल का ये दूसरा वर्ल्ड कप होगा।

जसप्रीत बुमराह- भारत के ये स्टार तेज गेंदबाज अपना दूसरा मेगा इवेंट खेलने जा रहा है।

कुलदीप यादव- फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव को 2019 के बाद एक बार फिर से वनडे वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिलने जा रहा है।

हार्दिक पंड्या- भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या 2019 में टीम के प्रमुख ऑलराउंडर थे, जिसके बाद अब वो दूसरा वर्ल्ड कप खेलने वाले हैं।

ये 6 खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे वर्ल्ड कप

श्रेयस अय्यर

मोहम्मद सिराज

शार्दुल ठाकुर

सूर्यकुमार यादव

ईशान किशन