WTC FINAL 2023: विश्व क्रिकेट में हर देश या महाद्वीप का अपनी ही अलग-अलग परिस्थियां होती हैं, जहां कहीं तो भीषण गर्मी तो कहीं पर सर्दी का सितम देखने को मिलता है। इन बदलते मौसम में टेस्ट क्रिकेट खेलना क्रिकेटर्स के लिए कभी भी आसान नहीं होता है। इन तमाम कंडीशन की बात करें तो सबसे अनोखा और कभी ना समझने जैसा मौसम इंग्लैंड में होता है, जहां सुबह में धूप खिली रहती है, तो कुछ ही देर के बाद बादल छा जाते हैं, तो कुछ देर बाद फिर से धूप खिल जाती है। ऐसी कंडीशन में बल्लेबाजों के लिए चुनौती काफी मुश्किल होती है।
इंग्लैंड की कंडीशन पर रोहित शर्मा ने साझा किए विचार
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2021-23 एडिशन का खिताबी मुकाबला कुछ ही दिनों में इंग्लैंड के द ओवल मैदान में शुरू होने जा रहा है। 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस ग्रैंड फिनाले में भी हर किसी की नजरें इंग्लैंड के मौसम पर है, जहां खासकर भारतीय टीम के बल्लेबाजों को एक खास चुनौती से निपटना होगा। इस चुनौती को लेकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने विचार साझा किए, जिसमें उन्होंने भी बैट्समैन के लिए कंडीशन को आसान नहीं माना है।
ये भी पढ़े- WTC FINAL 2023: टीम इंडिया में फिर से हुई वापसी पर भावुक हुए अजिंक्य रहाणे, कह दी ये दिल छू लेने वाली बात
रोहित ने बताया, बल्लेबाजों के लिए नहीं है आसान
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच से पहले आईसीसी के एक कार्यक्रम ऑफ्टरनून विद द टेस्ट लीजेंड्स के साथ भारत के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रॉय टेलर और इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज इयान बेल ने साथ में शिरकत की। इस दौरान टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा ने इंग्लिश कंडिशन में बैटिंग को लेकर बात की। जिसमें उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इंग्लिश कंडीशन में बल्लेबाजी काफी चुनौतीपूर्ण है, जहां हर वक्त मौसम बदलता रहता है, जिससे बैट्समैन के लिए भी क्रीज पर जमने में दिक्कत होती है।
इंग्लैंड की कंडीशन को बताया बैटिंग के लिए चुनौतीपूर्ण
रोहित शर्मा ने कहा कि, “मुझे लगता है कि आमतौर पर बल्लेबाज के लिये इंग्लैंड में काफी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां होती हैं। जब तक आप चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहते हो, तब तक आपको सफलता मिलती है।’’
इसके बाद आगे हिटमैन ने अपने इंग्लैंड के अब तक के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि, ‘‘2021 में मुझे एक चीज महसूस हुई कि आप कभी भी क्रीज पर जमते नहीं हो और फिर मौसम बदलता रहता है। आपको लंबे समय तक ध्यान लगाये रखना होता है और फिर आपको पता चल जाता है कि अब गेंदबाजों को धुनने का समय आ गया है। सबसे महत्वपूर्ण चीज है कि आपको क्रीज पर जाकर समझना होता है कि आपकी मजबूती क्या है।’’