IPL 2023: क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का बिगुल 31 मार्च से बजने जा रहा है। एक तरफ जहां बीसीसीआई ने इस टी20 लीग को लेकर अपना स्टेज पूरी तरह से सजा दिया है, तो दूसरी तरफ इसमें खेलने वाली सभी 10 फ्रैंचाइजी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी है। इन सभी की तैयारियों के बीच आखिर इस मेगा टी20 लीग का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क भला कैसे पीछे रहे, उन्होंने भी मैच के प्रसारण से लिए अपनी कमर कस ली है।
स्टार स्पोर्ट्स ने अलग-अलग भाषाओं का तैयार किया कमेन्ट्री पैनल
आईपीएल का ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला करते हुए अपने कमेंट्री की टीम को तैयार कर लिया है। स्टार स्पोर्ट्स के कईं चैनलों पर अलग-अलग भाषा में लाइव कमेन्ट्री की जाएगी, जिसके लिए सभी भाषाओं की कमेन्ट्री टीम के सदस्यों के नाम का ऐलान हो चुका है। हिंदी, इंग्लिश, कन्नड़, मलयालम, तमिल, गुजराती, मराठी और तेलुगु जैसा 9 भाषाओं में स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर पूरे टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण करने वाले हैं, इसके लिए 80 से ज्यादा सदस्यों का बड़ा कमेन्ट्री पैनल तैयार कर लिया है।
ये भी पढ़े- IPL 2023: सीएसके ने आखिरी मौके पर खेला दांव, चोटिल काइल जैमीसन की जगह इस खतरनाक गेंदबाज को किया शामिल
कुछ इंटरनेशनल दिग्गजों के साथ ही आईपीएल के पूर्व खिलाडी भी हैं शामिल
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क की इस कमेन्ट्री पैनल में कईं दिग्गजों को देखा जा सकता है, जिसमें इंग्लिश कमेन्ट्री में जैक कालिस, पॉल कॉलिंगवुड जैसे बड़े दिग्गजों को जगह मिली है, तो हिंदी कमेन्ट्री के लिए पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज युसुफ पठान के अलावा महिला लीजेंड मिताली राज को मौका मिला है। इसके साथ ही वीरेन्द्र सहवाग लंबे समय के बाद फिर से कमेन्ट्री में वापसी कर रहे है।
आईपीएल में खेले कईं पूर्व खिलाड़ियों को यहां मौका मिला है। जिसमें एक बड़ा नाम एस श्रीसंत का है। एस श्रीसंत मलयालम में कमेन्ट्री करेंगे। तो साथ ही सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, मुरली विजय, लक्ष्मीपति बालाजी, पदमजीत सेहरावत जैसे दिग्गज भी कमेन्ट्री करते हुए नजर आएंगे, जो हिंदी टीम की शोभा बढ़ाएंगे। और भी कईं दिग्गज हैं, तो आपको बताते हैं सभी भाषाओं के कमेंटेटर की पूरी लिस्ट
कमेंटेटर पैनल की पूरी लिस्ट
भाषा | कमेंटेटर्स |
हिंदी | वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, मिताली राज, मोहम्मद कैफ, संजय मांजरेकर, इमरान ताहिर, दीप दासगुप्ता, अजय मेहरा, पदमजीत सहरावत और जतिन सप्रू, के श्रीकांत, एस बद्रीनाथ, लक्ष्मीपति बालाजी, एस रमेश, मुरली विजय |
अंग्रेजी | सुनील गावस्कर, जैक कैलिस, मैथ्यू हेडन, केविन पीटरसन, आरोन फिंच, टॉम मूडी, पॉल कॉलिंगवुड, डेनियल विटोरी, डेनियल मॉरिसन, डेविड हसी |
मराठी | अमोल मजुमदार, संदीप पाटिल, आदित्य तारे, नीलेश नाटू, प्रसाद क्षीरसागर |
गुजराती | मनन देसाई, आकाश त्रिवेदी, नयन मोंगिया |
तमिल | आरजे बालाजी, योमहेश, मुथुरमन आर, केवी सत्यनारायणन, थिरुश कामिनी |
मलयालम | एस श्रीसंत, टीनू योहानन, शियास मोहम्मद, विष्णु हरिहरन |
तेलुगु | एमएसके प्रसाद, वेणुगोपाल राव, टी सुमन, कल्याण कृष्णा डी, आशीष रेड्डी, कौशिक एनसी, एंकर रवि राकले |
कन्नड़ | विजय भारद्वाज, श्रीनिवास मूर्ति पी, भरत चिपली, पवन देशपांडे, अखिल बालचंद्र, जीके अनिल कुमार, सुमेश गोनी, गुंडप्पा विश्वनाथ, रूपेश शेट्टी |