Home क्रिकेट ICC RANKINGS:आईसीसी रैंकिंग में कुछ ही घंटों में भारतीय क्रिकेट टीम फिर...

ICC RANKINGS:आईसीसी रैंकिंग में कुछ ही घंटों में भारतीय क्रिकेट टीम फिर से टेस्ट में दूसरे स्थान पर, वनडे-टी20आई में पहले नंबर पर कायम

780

ICC RANKINGS:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारतीय क्रिकेट टीम ने जबरदस्त अंदाज में अपने नाम किया और इस मैच के खत्म होने के 2 दिन बाद जारी हुई आईसीसी की ताजा रैंकिंग में टेस्ट में भी नंबर एक पर पहुंच गई थी। लेकिन कुछ ही घंटों के बाद एक बार फिर से आईसीसी ने नई ताजा रैंकिंग निकाली जिसमें टीम इंडिया को फिर से अपने दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा और वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बादशाहत को हासिल कर लिया।

INDIA VS AUSTRALIA
ICC RANKINGS

एक ही दिन यानी 15 फरवरी को कुछ ही घंटों के अंतराल में दो बार आईसीसी की जारी रैंकिंग हर किसी को चौंका रहा है। बुधवार को दोपहर तक इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टेस्ट की रैंकिंग जारी की। जिसके बाद भारतीय टीम ने ऐतिहासिक कामयाबी हासिल करते हुए एक ही समय तीनों ही फॉर्मेट में नंबर वन रैंकिंग हासिल करने वाली टीम बनी लेकिन ये खुशी कुछ ही घंटों के बाद गम में बदल गई।

टेस्ट रैंकिंग में कुछ ही घंटों के बाद भारत फिर से पहुंची नंबर-2 पर

रोहित शर्मा एंड कंपनी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 1 पारी और 132 रन की जबरदस्त जीत का फायदा तो मिला था, लेकिन अचानक से ही टेस्ट रैंकिंग में बदलाव हो गया। जिसमें कंगारू टीम टेस्ट में फिर से नंबर-1 पर आ पहुंची वहीं भारत दूसरे स्थान पर खिसक गया। हालांकि टीम इंडिया वनडे और टी20आई में पहले पायदान पर कायम है।आईसीसी की इस ताजा जारी रैंकिंग में टेस्ट में जहां ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद तीसरे स्थान पर इंग्लैंड, चौथे पर दक्षिण अफ्रीका और 5वें पर न्यूजीलैंड की टीम मौजूद है। इसके बाद छठे पायदान पर पाकिस्तान की टीम है।

INDIAN TEAM
INDIAN TEAM (Source_Getty Images)

टीम इंडिया वनडे और टी20आई में पहले स्थान पर बरकरार

वहीं वनडे रैंकिंग में भारत का दबदबा कायम है। पहले स्थान पर भारतीय क्रिकेट टीम है, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरे पर है, न्यूजीलैंड नंबर-3 पर है तो इंग्लैंड की टीम चौथे नंबर पर है। पाकिस्तान की टीम को 5वां स्थान हासिल है। वहीं अब टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग की बात करें तो वहां पर भी भारत ने पहले स्थान को बरकरार रखा है। इंग्लैंड की टीम दूसरे और तीसरे पर पाकिस्तान की टीम है। दक्षिण अफ्रीका चौथे और न्यूजीलैंड की टीम टॉप-5 में बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी पिछड़ रही है, जो छठे स्थान पर मौजूद है।