ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम सबसे प्रबल दावेदार के रूप में उतरी है। यहां रोहित शर्मा एंड कंपनी ने अपने स्टाइल में ही शुरुआत की है, जहां सुपर-12 के ग्रुप-2 में अपने पहले दोनों ही मैच जीतने के बाद सेमीफाइनल के लिए राह बहुत ही आसान बना दी है। टीम इंडिया ने जहां पहले मैच में पाकिस्तान पर रोमांचक जीत हासिल की थी, वहीं दूसरे मैच में नीदरलैंड को 56 रन से हराकर ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गई है।
भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका से जीत की राह नहीं है आसान
भारत को अब अपना अगला मैच रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। पर्थ में होने वाले इस मैच को जीतने के साथ ही रोहित शर्मा की ब्रिगेड के लिए सेमीफाइनल में जगह लगभग तय कही जा सकती है, यानी ये कहा जा सकता है कि अंतिम-4 में प्रवेश के लिए एक जीत दूर है।
क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी मान रहे हैं कि भारत के लिए मौजूदा फॉर्म के बीच दक्षिण अफ्रीका को मात देना ज्यादा मुश्किल नहीं होने वाला है। ऐसे में यहां फैंस और हर कोई टीम की जीत तय मान रहा है। लेकिन ये राह इतनी भी आसान नहीं है जितनी उम्मीद की जा रही है।
प्रोटीयाज टीम दिख रही है जबरदस्त लय में
मैन इन ब्ल्यू ने अपने पहले दोनों ही मैच जीतने में कामयाबी हासिल की है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के सामने इस जीत की लय को बरकरार रखना थोड़ा चुनौतीपूर्ण कहा जा सकता है, क्योंकि प्रोटीयाज टीम की मौजूदा फॉर्म भारत की राह में रोड़ा बन सकती है।
दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो उन्होंने भी इस विश्व कप की धमाकेदार शुरुआत की है, जहां उन्होंने जिम्बाब्वे पर अपने पहले मैच में लगभग जीत हासिल कर ही ली थी, लेकिन बारिश के होने से मैच धुलने के बाद अंकों का बंटवारा करना पड़ा। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ अपने दूसरे मैच में 104 रनों की धमाकेदार जीत हासिल की।
दक्षिण अफ्रीका से मिल सकती है खास चुनौती
जिस अंदाज में उन्होंने बांग्लादेश को मात दी है, वो रूप भारत के सामने भी जारी रहा तो यहां टीम इंडिया की डगर मुश्किल हो सकती है। क्योंकि इस टीम के खिलाड़ियों में क्विंटन डी कॉक और राइली रोसो बहुत ही खतरनाक फॉर्म में दिख रहे हैं, साथ ही इनके पास एडेन मार्करम, डेविड मिलर जैसे इनफॉर्म बल्लेबाज मौजूद हैं।
गेंदबाजी में भी कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्खिया किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। ये ऐसे गेंदबाज हैं, जो अपनी पेस और बाउंस से किसी भी आक्रमण के सामने मुश्किलें पेश कर सकते हैं। जिसके बाद इनके पास स्पिन में भी तबरेज शम्सी और केशव महाराज मौजूद हैं। ऐसे में भारत के लिए जितनी आसान चुनौती मानी जा रही है, उतनी आसान है नहीं, कहीं ना कहीं इस बात से इतना तो साफ है कि भारत इस मैच में चूक करती है, और इसके बाद बांग्लादेश और जिम्बाब्वे में से कोई टीम चौंकानें में कामयाब रही तो दिक्कतें पेश हो सकती है।