Home क्रिकेट न्यूज़ IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले पहले टी20 मैच...

IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले पहले टी20 मैच का जानें प्रेडिक्टेड-11, वेदर एंड पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड और सबकुछ

3152

रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया मिशन मेलबर्न से पहले तैयारियों में जुटी हुई है। इसके तहत एशिया कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अपनी सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया को 3 मैचों की सीरीज में 2-1 से मात देने के बाद अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की ही टी20 सीरीज के लिए तैयार है। दोनों ही टीमों के बीच इस सीरीज का पहला मैच 28 सितंबर को तिरूवनंतपुरम में खेला जाएगा।

India_vs_South_Africa
India_vs_South_Africa

भारत-दक्षिण अफ्रीका के पहले टी20 मैच को लेकर जानें सबकुछ

भारत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम भी अगले महीनें से शुरू होने जा रहे टी20 विश्व कप से पहले अपनी तैयारियों को जायजा लेने उतरेगी, जो भारत दौरे पर अपनी पूरी प्रमुख टीम के साथ आई हुई है। ऐसे में इस सीरीज में दोनों ही टीमों के बीच एक रोमांचक जंग होने की उम्मीद की जा रही है।

3 मैचों की टी20 श्रृंखला के बीच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जानी है। जहां तक इस पहले टी20 मैच की बात करें तो इस मैच में भी मेजबान भारत का पलड़ा भारी माना जा रहा है। इस मैच को लेकर आपको बताते हैं, दोनों ही टीमों की प्रेडिक्टेड-11, पिच एंड वेदर रिपोर्ट के साथ ही हेड टू हेड और लाइव स्ट्रीमिंग…

लाइव स्ट्रीमिंग

मैच के ब्रॉडकास्टिंग की बात करें तो यहां स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पार्टनर है। ऐसे में इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 पर हिंदी कमेन्ट्री और स्टार स्पोर्ट्स-2 पर अंग्रेजी कंमेन्ट्री में प्रसारण होगा। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का सीधा प्रसारण होगा। वहीं मोबाइल डिजिटल एप डिज्नी हॉट स्टार पर भी मैच का मजा ले सकेंगे।

पिच एंड वेदर रिपोर्ट

केरल की राजधानी तिरूवनंतपुरम में होने वाले इस मैच में मौसम की बात करें तो बुधवार का दिन में लगभग 71 प्रतिशतक आसमान बादलों से भरा रहेगा। मौसम सुहाना है, बारिश की भी आशंका बनी है, लेकिन इतना ज्यादा भी बारिश का अडंगा होने की संभावना नहीं है। अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्शियस रहेगा, वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रहेगा। पिच की बात करें तो यहां भी ग्रीनफील्ड क्रिकेट स्टेडियम की पिच रनों से भरी नजर आ रही है। जहां पर टॉस जीतने वाली टीम किसी भी हाल में पहले फील्डिंग का फैसला कर लक्ष्य का पीछा करना चाहेगी।

ग्रीनफील्ड मैदान का रिकॉर्ड

इस मैदान पर अब तक खेले गए मैचों में सबसे बड़ा स्कोर वेस्टइंडीज के द्वारा बनाया गया है, जिन्होंने भारत के खिलाफ 2 विकेट पर 172 रन का स्कोर खड़ा किया था। वहीं भारत का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 7 विकेट पर 170 रन है। न्यूनतम स्कोर की बात करें तो न्यूजीलैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 61 रन बनाए थे। भारत का सबसे छोड़ा स्कोर इस पिच पर 5 विकेट पर 67 रन का है। भारत से सबसे बड़ा टी20 स्कोर शिवम दुबे(54 रन) के द्वारा बनाया गया है। वहीं सबसे बड़ा ओवरऑल स्कोर लेंडन सिमंस ने बनाए हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ 67 रन की पारी खेली थी।

भारत का ग्रीनफील्ड में प्रदर्शन

भारत के दृष्टिकोण से इस मैच पर खेले गए मैचों की बात करें तो भारत ने 2 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को जीत मिली थी, वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का सामना किया था। ऐसे में भारत का यहां पर 1-1 से बराबरी का स्कोर है।

हेड टू हेड

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक काफी बढ़िया टी20 फॉर्मेट का आमना-सामना रहा है। दोनों ही टीमों के बीच ओवरऑल अब तक 20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें भारत का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है। भारत ने जहां दक्षिण अफ्रीका पर 11 जीत हासिल की है, वहीं प्रोटियाज टीम के खाते में 8 जीत रही है, 1 मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ है। इसी साल दक्षिण अफ्रीका ने जून में भारत का दौरा किया था, जब भारत ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में उन्हें 2-1 से मात दी थी।

प्रेडिक्टेड-11

दोनों ही टीमें इस मैच में अपने बेस्ट इलेवन के साथ उतरना चाहेगी। क्योंकि दोनों ही टीमों की नजरें किसी तरह से अगले महीनें होने वाली टी20 विश्व कप पर है ऐसे में आपको बताते हैं भारत और दक्षिण अफ्रीका का इस मैच में कैसा हो सकता है प्रेडिक्टेड-11

भारत- रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल(उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेन्द्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल

दक्षिण अफ्रीका- टेम्बा बावुमा(कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रिजा हेन्ड्रिग्स, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, तबरेज शम्सी, केशव महाराज, एनरिच नॉर्खिया, कगिसो रबाडा