World Cup

World Cup: टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के एडिशन के लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है.

वहीं दूसरी तरफ हाल ही में बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए एक और दौरे का ऐलान कर दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम श्रीलंका दौरे पर जाएगी. जहां पर टीम वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी.

ECB ने किया बड़ा ऐलान

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए साल 2026 के शुरूआती दिनों में श्रीलंका दौरे (Sri Lanka) पर जाने का फैसला किया है. रिपोर्ट्स की माने तो बोर्ड ने श्रीलंका और भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए इस दौरे पर जाने के लिए सहमति जताई है. जिसके बाद अब इंग्लैंड और श्रीलंका (SL VS ENG) के बीच में उस दौरान 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. जिसके लिए अब तक शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है.

यह भी पढ़े: अपने फेवरेट को टीम में शामिल करने के लिए गंभीर कोच ने रचा ये षडयंत्र

हैरी ब्रूक करेंगे टीम की कप्तानी

हैरी ब्रूक (Harry Brook) जिन्हे हाल ही में ECB ने इंग्लैंड (England) के वाइट बॉल फॉर्मेट के कप्तान के तौर पर नियुक्त किया है. उन्हें ही बोर्ड टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए भी टीम की कप्तानी करने की जिम्मेदारी दे सकती है. अगर ऐसा होता है तो हैरी ब्रूक के लिए बतौर कप्तान ये उनका पहला टी20 वर्ल्ड कप साबित हो सकता है.

2 बार की टी20 चैंपियन है इंग्लैंड की टीम

इंग्लैंड (England) की बात करें तो अब तक हुए टी20 वर्ल्ड कप के संस्करणों में से 2 एडिशन में इंग्लैंड की टीम चैंपियन बनी है. साल 2010 में पॉल कलिंगवुड और 2022 में जोस बटलर (Jos Buttler) की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम ने 2 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किए है. ऐसे में अब हैरी ब्रूक (Harry Brook) साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को तीसरा टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जितवाना चाहेंगे.

यह भी पढ़े: कोच गंभीर ने सिलेक्शन में किया ऐसा ब्लंडर, जो एशिया कप में बनेगा टीम इंडिया के हार की वजह