IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में इन दिनों रोमांच अपने पूरे शबाब पर है। जहां हर मैच के साथ रोमांच दोगुना होता जा रहा है। इस ब्लॉक बस्टर इवेंट के इस सीजन का कारवां लगभग 25 मैचों का हो चुका है। इसी बीच एक टीम को अपने स्टार खिलाड़ी से हाथ धोना पड़ा है। 10 टीमें इस वक्त प्लेऑफ में अपना नाम कंफर्म करने के जद्दोजेहद में जुटी है। इसी बीच इस सीजन अब तक शानदार प्रदर्शन कर रही गुजरात टाइटंस को करारा झटका लगा है। जिनका एक स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गया है।
गुजरात टाइटंस को लगा झटका, ग्लेन फिलिप्स हुए चोटिल
जी हां…आईपीएल के इस सीजन में शुभमन गिल की कप्तानी में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही गुजरात टाइटंस के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स चोटिल हो गए हैं। इस कीवी खिलाड़ी को चोटिल होने के बाद इस पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर होना पड़ा है। ग्लेन फिलिप्स के जाने के गुजरात टाइटंस की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। क्योंकि वो मैदान में खेले बिना ही अपनी फील्डिंग से टीम के लिए काफी काम कर जाते थे।
ये भी पढ़े-IPL 2025: आईपीएल के इतिहास की वो 3 टीमें जिन्होंने अब तक बनाए हैं सबसे ज्यादा कप्तान
ग्लेन फिलिप्स चोटिल होने बाद पूरे टूर्नामेंट से हुए बाहर
गुजरात टाइटंस की टीम के पांचवें मुकाबले में ग्लेन फिलिप्स प्लेइंग-11 का तो हिस्सा नहीं थे। लेकिन वो सब्स्टिट्यूट फील्डर के रूप में मैदान में उतरे थे। इसी बीच एक गेंद फील्डिंग के दौरान उन्हें चोट लग गई। जब वो एक गेंद को फील्ड करने के बाद थ्रो कर रहे थे, तभी उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। इस खिंचाव के बाद उन्हें मैदान से अपने साथी खिलाड़ी के सपोर्ट से बाहर जाना पड़ा और इसके बाद उन्होंने इस चोट की वजह से अपने देश न्यूजीलैंड जाने का फैसला किया। जिसे लेकर बीसीसीआई को सूचित कर दिया गया है।
गुजरात टाइटंस ने ग्लेन फिलिप्स को 2 करोड़ में खरीदा
न्यूजीलैंड के इस तूफानी ऑलराउंडर खिलाड़ी को आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 के दौरान गुजरात टाइटंस ने आखिरी पलों में 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस में खरीद लिया। ग्लेन फिलिप्स को गुजरात टाइटंस ने खरीदा लेकिन उन्हें अब तक एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिल सका। वो लगातार प्लेइंग-11 से बाहर रहे। आखिर में उन्हें इस सीजन में बिना कोई मैच खेले ही बाहर होना पड़ा है। इसके साथ ही ग्लेन फिलिप्स का जादू आईपीएल के 18वें सीजन में देखने को नहीं मिलेगा।