CSK: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन शुरू होने में अभी लगभग 1 महीने का समय बाकि है. ऐसे में अब सभी फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 सीजन के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है. इसी कड़ी में 5 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने एक और आईपीएल (IPL) ट्रॉफी अपने कैबिनेट में शामिल करने के लिए एक पूर्व दिग्गज को अपने टीम में शामिल कर लिया है.

CSK

श्रीधरन श्रीराम बने CSK का हिस्सा

CSK

CSK ने आईपीएल 2025 के सीजन शुरू होने से पहले अपने कोचिंग स्टाफ में श्रीधरन श्रीराम (Sridharan Sriram) को बतौर असिसटेंट बॉलिंग कोच शामिल किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि श्रीधरन श्रीराम (Sridharan Sriram) 2000 से लेकर 2004 के दौरान इंटरनेशनल लेवल पर भारतीय टीम का भी प्रतिनिधित्व कर चूके है. वहीं उसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ भी बतौर स्पिन बोलिंग कंसल्टेंट के तौर पर काम किया है.

यह भी पढ़े: बांग्लादेश गया… अब पाकिस्तान की बारी लेकिन भारत की इन कमजोरियों पर वार करेंगे कप्तान रिजवान

इस बार CSK अपनी पुरानी रणनीति से खेलते हुए आएगी नजर

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल में अब तक 5 खिताब अपने नाम किए है. ऐसे में अब चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑक्शन में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को भी अपने टीम स्क्वॉड में शामिल किया है. जिसके बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर अपने गढ़ चिदंबरम स्टेडियम पर स्पिन ट्रैक बनाकर विरोधी टीम को धूल चटाना चाहेगी. जिससे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपने होम एडवांटेज का फायदा उठा पाए.

IPL 2025 सीजन के लिए CSK का टीम स्क्वॉड

एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, रुतुराज गायकवाड़, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र, अंशुल कंबोज, राहुल त्रिपाठी, सैम कुरेन, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, विजय शंकर, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, श्रेयस गोपाल, रामकृष्ण घोष, कमलेश नागरकोटी, मुकेश चौधरी और शेख रशीद

यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की नैय्या डुबाने का काम करेंगे ये 2 खिलाड़ी, संन्यास लेने की उम्र में कर रहे टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व