India vs England ODI Series: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का रोमांच खत्म होने के बाद अब फैंस को वनडे सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया अपने तमाम सीनियर प्लेयर्स के साथ इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार है। टी20 सीरीज में धमाकेदार जीत के बाद अब दोनों ही टीमें इस वनडे सीरीज में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी करने के इरादे से उतरेंगी। जहां सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी से होने जा रहा है। इसके लिए इस वक्त दोनों टीमें जमकर तैयारी करने में जुटी हुई हैं।
तो चलिए इस ब्लॉकबस्टर टी20 सीरीज को लेकर जानते हैं दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11 से लेकर पिच एंड वेदर रिपोर्ट, मैच की ब्रॉडकास्टिंग एंड लाइव स्ट्रीमिंग के साथ ही दोनों ही टीमों का वनडे में हेड टू हेड और स्क्वॉड
पिच एंड वेदर रिपोर्ट
टीम इंडिया अब इंग्लैंड से 3 मैचों की वनडे सीरीज में खेलने उतरेगी। जहां दोनों ही टीमों के बीच पहला वनडे मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान में खेला जाएगा। इस मैदान के पिच की बात करें तो ये पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मुफिद माना जाता है। जहां बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदें में होती है। जहां स्कोर चेज करना आसान है। यहां पर पहले बैटिंग करने वाली टीम 270 का स्कोर करती है तो ये एक चैलेंजिंग स्कोर कहा जा सकता है। यहां पर 11 वनडे मैच हुए है। जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम 3 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम 8 बार जीतने में कामयाब रही है। मौसम की बात करें तो वो पूरी तरह से साफ है ऐसे में मैच बिना किसी खलल के पूरा खेला जा सकता है।
कब और कहां देखे मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। इस सीरीज के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर देख सकते हैं। जहां स्टार स्पोर्ट्स हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स-2 पर अंग्रेजी कमेंट्री में मैच का मजा ले सकते हैं। वहीं सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो ये मैच आप अपने मोबाइल पर भी देश सकते हैं जहां डिजिटल प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉट स्टार पर सभी मैचों का प्रसारण किया जाएगा।
भारत और इंग्लैंड का वनडे इतिहास में हेड टू हेड
वनडे क्रिकेट इतिहास में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैचों के हेड टू हेड की बात करें तो अब तक दोनों ही टीमों के बीच कुल 107 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 58 और इंग्लैंड ने 44 मैच अपने नाम किए हैं। तो वहीं दोनों ही टीमों के बीच 5 मैचों का परिणाम नहीं निकल सका है।
कुल मैच | 107 |
भारत जीता | 58 |
इंग्लैंड जीता | 44 |
बेनतीजा | 5 |
दोनों टीमों का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
इंग्लैंड: बेन डकेट, फिल साल्ट, जो रूट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बैथेल, ब्रायडन कार्स, आदिल रशीद, मार्क वुड, साकिब महमूद,
दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट , साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड