India vs Australia: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां टीम इंडिया मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नाम से खेली जा रही इस सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में होने जा रहा है। इस सीरीज के पहले 3 टेस्ट मैच के बाद दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। ऐसे में ये टेस्ट मैच काफी महत्वपूर्ण हो सकता है।
मेलबर्न के एमसीजी में खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट
इस टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच जहां टीम इंडिया ने 295 रनों के अंतर से जीता था। तो वहीं मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज का एडिलेड में खेला गया दूसरे टेस्ट मैच 10 विकेट से जीता। जिसके बाद ब्रिस्बेन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में नतीजा नहीं निकल सका। जिसके बाद अब दोनों ही टीमें मेलबर्न में होने वाले टेस्ट मैच के लिए तैयार हैं। बॉक्सिंग डे पर शुरू होने वाले इस टेस्ट मैच की पिच का मिजाज जानना भी जरूरी बन जाता है।
MCG की पिच पर गेंदबाजों और बल्लेबाजों को मिलेगी बराबरी की मदद
मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के पिच की बात करें तो इस पिच पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिल सकती है। क्योंकि इस पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों को बराबरी की मदद की उम्मीद है। यहां पर शुरुआत में ट्रेक तेज गेंदबाजों को मदद करेगा, लेकिन गेंद पुरानी होने पर यहां बल्लेबाजी आसान हो जाएगी। ऐसे में गेंद और बल्ले से अच्छी जंग देखने को मिल सकती है।
मेलबर्न में कैसा रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम इस मैदान में सालों से खेल रही है। ऑस्ट्रेलिया के सबसे ऐतिहासिक इस मैदान में भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक 14 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से टीम इंडिया को 4 मैचों में जीत मिली है, तो वहीं भारत को 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, तो इसके अलावा 2 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं यहां पर भारत ने आखिरी 3 टेस्ट मैच में एक भी मैच नहीं गंवाया है। जिसमें 2 जीत मिली है, तो एक मैच ड्रॉ रहा है। यानी साफ है कि भारतीय टीम का मनोबल यहां पर काफी ऊंचा होगा। अब ये देखना होगा कि टीम इंडिया इस बार कैसा प्रदर्शन करती है।