सितंबर में होने वाले ODI सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, ऑक्शन में अनसोल्ड 12 खिलाड़ियों को मौका

ODI series: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज ख़त्म हो गयी है. भारतीय टीम (Team India) ने 18 सालों के बाद सीरीज ड्रा कराकर इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम ने 5 मैचों की सीरीज को 2-2 से ड्रा कराया था. अब विदेशी दौरे के बाद भारत का होम सीजन शुरू होने वाला है. इस सीजन में कई सारी टीमें भारत का दौरा करेंगी. भारत के खिलाफ होने वाली ओडीआई सीरीज (ODI series) के लिए बोर्ड ने 14 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है जिसमें से आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अनसोल्ड होने वाले 12 खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया गया है. तो चलिए जानते हैं कि ओडीआई सीरीज के लिए टीम किस प्रकार से दिख रही है.
इंडिया ए ODI series के लिए मैकगर्क को दी गयी कप्तानी

टीम इंडिया (Team India) इस समय ट्रांजीशन के दौर से गुजर रही है इसलिए अब ए टूर की भी शुरुआत हो चुकी है. इस साल ऑस्ट्रेलिया की टीम भी ए टूर के लिए आएगी. इंडिया और ऑस्ट्रेलिया ए (INDIA A vs AUSTRALIA A) के बीच वनडे और फर्स्ट क्लास मैच खेले जाने है. ऑस्ट्रेलिया और इंडिया (AUS vs IND) के बीच 2 फर्स्ट क्लास और 3 वनडे मैच खेले जाने है.
जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी ए टीम का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया ए (AUSTRALIA A) टीम की कमान ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी और टीम से ड्रॉप चल रहे जेक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Frajer McGurk) को दी गयी है. फ्रेजर मैकगर्क को ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत से मौके दिए गए है लेकिन वो उसमें कुछ ख़ास नहीं कर पाए है जिसके चलते उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. यहीं नहीं उनको अनुभव दिया जा सकें जिसके कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए की टीम में मौका दिया गया है.
आईपीएल में 12 अनसोल्ड खिलाड़ियों को भी मौका
ऑस्ट्रेलिया ए की टीम में सिर्फ 5 खिलाड़ी ऐसे है जिनको अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अनुभव है. जबकि इसमें से मात्र दो खिलाड़ी ऐसे है जिनके पास आईपीएल का भी अनुभव है. ऑस्ट्रेलिया ने भी ए टूर के लिए घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया है. ताकि भविष्य के लिए उन्हें तैयार किया जा सकें.
कब हैं सीरीज?
30 सितंबर- पहला वनडे (कानपुर )
3 अक्टूबर- दूसरा वनडे (कानपुर )
5 अक्टूबर- तीसरा वनडे (कानपुर)
इंडिया ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए की टीम:
कूपर कोनोली, हैरी डिक्सन, जैक एडवर्ड्स, सैम इलियट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, मैकेंजी हार्वे, टॉड मर्फी, तनवीर संघा, लियाम स्कॉट, लैची शॉ, टॉम स्ट्रैकर, विल सदरलैंड, कैलम विडलर।
संबंधित खबरें

एशिया कप से पहले टीम इंडिया के कप्तान ने दिया इस्तीफा

जिसे टीम इंडिया के लिए नहीं मिला डेब्यू का मौका, उसे ही बोर्ड ने टी20 टूर्नामेंट के लिए नियुक्त किया हेड कोच

एशिया कप के लिए टीम इंडिया आई सामने, ऑक्शन में 54 करोड़ में बिके ये खिलाड़ी टीम से बाहर

एशिया कप 2025 के लिए हुआ टीम का ऐलान, 15 सदस्यीय दल में 6 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका
ताज़ा खबरें

विराट- रोहित के बाद अब टीम इंडिया के इस दिग्गज बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान

एशिया कप से पहले टीम को लगा झटका, हेड कोच ने दिया पद से इस्तीफा

करुण नायर की तरह ये खिलाड़ी भी डिज़र्व करता है सेकंड चांस, लेकिन कोच गंभीर कभी नहीं देंगे टीम इंडिया में मौका

टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो स्टार बल्लेबाज ने एशिया कप में हांगकांग से खेलने का किया फैसला
