IND VS AUS 2023: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान विराट कोहली तोड़ सकते हैं ये 4 रिकॉर्ड

IND VS AUS 2023: क्रिकेट जगत में टेस्ट फॉर्मेट की सबसे बड़ी जंग में से एक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। टेस्ट क्रिकेट की 2 सबसे मजबूत टीमों में शुमार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। 9 फरवरी से शुरू होने वाली इस टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जाएगा। जिसे लेकर दोनों ही टीमें अपनी तैयारी में जुट गई हैं। दोनों ही टीमों की नजरें किसी तरह से इस टेस्ट सीरीज में एक-दूसरे को पछाड़ने की है, ऐसे में यहां रोमांच से भरपूर मैच देखने को मिल सकते हैं।
टीम इंडिया और कंगारू टीम के बीच इस हाई वॉल्टेज टेस्ट सीरीज का इंतजार बहुत ही बेसब्री से किया जा रहा है। जिसमें टीम इंडिया का अपने घर में इस बार पलड़ा पूरी तरह से भारी माना जा रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की पिछली लगातार 3 सीरीज जीतती आ रही भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस की नजरें अपनी टीम में सबसे ज्यादा दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पर होंगी। जो इस सीरीज में एक जबरदस्त फॉर्म के साथ उतरने जा रहे हैं। ऐसे में भारत के प्रशंसक विराट कोहली के मैदान में उतरने का इंतजार कर रहे हैं।
BGT 2023 में विराट कोहली तोड़ सकते हैं ये 4 रिकॉर्ड
टीम इंडिया के रिकॉर्ड किंग विराट कोहली जब भी किसी सीरीज या टूर्नामेंट में उतरते हैं, तो उनके निशानें पर कईं रिकॉर्ड्स होते हैं। पिछले कई साल से देखा जा रहा है कि किंग कोहली रिकॉर्ड पुरुष बनते जा रहे हैं, जो लगभग हर एक सीरीज में कोई ना कोई रिकॉर्ड अपने नाम करते रहे हैं। इसी तरह से इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी उनके टारगेट पर कईं रिकॉर्ड्स होंगे। जिसमें से आपको हम बताते हैं वो 4 रिकॉर्ड्स जो इस सीरीज में विराट कोहली कर सकते हैं अपने नाम
ये भी पढ़े- TEAM INDIA: क्रिकेट जगत में टीम इंडिया का बोल रहा है डंका, यकीन ना हो तो देख ले ये खास रिकॉर्ड लिस्ट
#1. कंगारू के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 5000 रन बनाने वाले बन सकते हैं दूसरे बल्लेबाज
क्रिकेट जगत में ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे मजबूत टीमों में से एक रही है। ये टीम शुरुआत से काफी शानदार रही है, जिनके खिलाफ खेलना बल्लेबाजों के लिए चुनौती से कम नहीं रहा है। इस टीम के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में सभी फॉर्मेट में मिलाकर 5 हजार रन का आंकड़ा केवल सचिन तेंदुलकर ने छुआ है। सचिन ने इनके खिलाफ 144 पारियों में 6707 रन बनाए। इसके बाद ब्रायन लारा ने 108 पारियों में 4714 रन बनाएं। इसके बाद बारी विराट की आती है, जो 98 पारियों में 4559 रन बना चुके हैं, वो 441 रन बनाकर 5 हजार के क्लब में आ सकते हैं।
#2. टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बन सकते हैं सबसे बड़े शतकवीर
विश्व क्रिकेट में सेंचुरी किंग के नाम से मशहूर हो चुके विराट कोहली एक बार फिर से अपनी सेंचुरी मोड में आ चुके हैं। करीब 3 साल का शतकीय सूखा पिछले साल ही खत्म करने वाले विराट कोहली इसके बाद से लगातार शतक लगा रहे हैं। जिन्होंने टी20 और वनडे क्रिकेट में शतक का इंतजार खत्म किया। अब बारी है टेस्ट क्रिकेट की जहां उनके बल्ले से शतक का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। फिलहाल सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 39 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 11 शतक लगाएं हैं, वहीं कोहली के नाम 20 टेस्ट मैचों में 7 शतक हैं, वो लय में रहे तो सचिन के इस रिकॉर्ड को पीछे कर सकते हैं। लेकिन ये काफी मुश्किल भी रहेगा।

#3. इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 हजार रन के क्लब में आने का रहेगा मौका
इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने तीनों ही फॉर्मेट में रनों का पहाड़ खड़ा किया है। उनके बल्ले से पिछले 15 साल से लगातार रनों का सैलाब निकला है। जिस वजह से वो तीनों ही फॉर्मेट में अब तक अपने नाम 490 मैचों में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए कुल 24936 रन बना चुके हैं। कोहली अब 25 हजार रन के माइल स्टोन से केवल 64 रन दूर हैं। कोहली अगर ये रन बना जाते हैं, जो वो इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 हजार रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन जाएंगे। सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर के नाम हैं, जिन्होंने 34357 रन बनाएं हैं, इसके बाद कुमार संगकारा, रिकी पोंटिंग, माहेला जयवर्धने और जैक कालिस मौजूद हैं, अब इस क्लब में विराट भी शामिल हो सकते हैं।
#4. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट रन में टॉप-5 में कर सकते हैं प्रवेश
भारत के लिए अब तक टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक से एक दिग्गज बल्लेबाज हुए हैं। जिसमें सचिन तेंदुलकर सबसे सर्वश्रेष्ठ साबित हुए हैं। सचिन तेंदुलकर ने भारत ही नहीं बल्कि टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा 15911 रन बनाए। इसके बाद राहुल द्रविड़, सुनिल गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेन्द्र सहवाग हैं। विराट अब तक 8119 रन बना चुके हैं। अगर वो इस सीरीज में 364 रन और बना लेते हैं, तो वीरेन्द्र सहवाग(8503 रन) को पीछे कर भारत के 5वें सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
Kalp Kalal, एक अनुभवी हिंदी खेल पत्रकार हैं, जिन्होंने 10+ साल क्रिकेट और खेल लेखन में बिताए हैं। उन्होंने Star Sports Network के साथ काम करते हुए हजारों लेख लिखे हैं, जो क्रिकेट की गहरी समझ और दिलचस्प कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। Kalp का लेखन सरल और प्रभावशाली होता है, जिससे वे क्रिकेट प्रशंसकों को खेल से जोड़ने में माहिर हैं। उनकी expertise में शामिल है match analysis, player profiles, और sports updates. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें हिंदी खेल पत्रकारिता में एक अलग पहचान दिलाई है।
संबंधित खबरें

ब्रेकिंग: रोहित के बाद गिल नहीं, ये स्टार बल्लेबाज बनेगा टीम इंडिया का नया ODI कप्तान

IPL 2025: आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 200+ स्कोर बनाने वाली 3 टीमें, जानें कौनसी टीम है टॉप पर मौजूद

IPL 2025: आईपीएल 2025 में धमाल मचा रहे 11 अनकैप्ड खिलाड़ियों की प्लेइंग-11, जो पाकिस्तान को भी चटा दे धूल

Vaibhav Suryavanshi: समस्तीपुर से किया IPL का सफर तय और फिर ठोक दी 14 साल की उम्र में सेंचुरी, जानें कैसी है बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी की कहानी
ताज़ा खबरें

विराट- रोहित के बाद अब टीम इंडिया के इस दिग्गज बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान

एशिया कप से पहले टीम को लगा झटका, हेड कोच ने दिया पद से इस्तीफा

करुण नायर की तरह ये खिलाड़ी भी डिज़र्व करता है सेकंड चांस, लेकिन कोच गंभीर कभी नहीं देंगे टीम इंडिया में मौका

टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो स्टार बल्लेबाज ने एशिया कप में हांगकांग से खेलने का किया फैसला
