WTC: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का तीसरा एडिशन इस वक्त जोर-शोर से जारी है। इस टेस्ट इवेंट का 2023-25 का तीसरा संस्करण खेला जा रहा है, जिसका फाइनल मैच अगले साल जून में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में खेला जाएगा। इसके लिए टेस्ट चैंपियनशिप की सभी टीमें आपस में जोरदार टक्कर दे रही हैं और फाइनल पर निगाहें लगी हुई हैं। टेस्ट क्रिकेट को रोचक बनाने के लिए आईसीसी ने साल 2019 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिन की शुरुआत की, जिसके बाद से ये टूर्नामेंट अपने ट्रेक पर सरपट भाग रहा है।
WTC में अब तक सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले 3 बल्लेबाज
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक एक से एक जबरदस्त मैच देखने को मिले हैं, तो कईं बेहतरीन खिलाड़ी भी देखने को मिले हैं। इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों ने खूब रन कूटे हैं, तो साथ ही एक से एक बड़ी पारियां भी खेली हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अब तक इतिहास में कुछ बल्लेबाज ऐसे हैं जो शुरुआत से ही छाए रहे हैं। तो चलिए जानते हैं वो 3 बल्लेबाज जिनके नाम इस टूर्नामेंट में अब तक हैं सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड
3). केन विलियम्सन
न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन पिछले कुछ सालों से विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। इस बल्लेबाज का तीनों ही फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन रहा है। कीवी टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान केन विलियम्सन ने अपनी बल्लेबाजी से खास पहचान बनायी है। विलियम्सन ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में अब तक 10 शतक अपने नाम किए हैं। कीवी बल्लेबाज ने 2019 से 2024 के बीच खेले गए 23 टेस्ट मैच में 10 शतक के साथ सबसे ज्यादा शतकों के मामले में तीसरे स्थान पर हैं।
2). मार्नस लाबुशेन
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में टेस्ट फॉर्मेट में पिछले कुछ सालों में स्टीवन स्मिथ का नाम सबसे पहले लिया जाता था, लेकिन इस आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ये नाम अब स्मिथ नहीं बल्कि मार्नस लाबुशेन का रहा है। ऑस्ट्रेलिया के इस स्टार बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के सफर में अब तक खेले गए 45 टेस्ट मैच में 11 शतक ठोके हैं।
1). जो रूट
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट का टेस्ट क्रिकेट में एक खास ओहदा बन चुका है। इस इंग्लिश बल्लेबाज ने पिछले कईं साल से इंग्लैंड की बल्लेबाजी यूनिट के सबसे बड़े स्तंभ रहे हैं। जो रूट का टेस्ट फॉर्मेट में ऐसा प्रभाव रहा है कि उन्होंने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एकतरफा राज किया है। उन्होंने इस टेस्ट चैंपियनशिप में 2019 से लेकर अब तक सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं। रूट के बल्ले से इस दौरान 55 मैच में 14 शतक निकले हैं।