WTC FINAL 2023: भारतीय क्रिकेट टीम में पिछले करीब एक दशक से भी ज्यादा दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपना खास रूतबा स्थापित किया है। जिस तरह से एक लंबा दौर मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रहा है, वैसा ही कुछ करीब 15 साल से क्रिकेट की दुनिया में विराट कोहली किंग की तरह अपना नाम करने में कामयाब रहे हैं। विराट कोहली ने क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में जिस अंदाज में प्रदर्शन किया है, जिसके बाद उन्हें सर्वकालिन महान बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है।
विराट कोहली की विरासत को आगे ले जाने की राह पर हैं शुभमन गिल
विराट कोहली अब करीब-करीब अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं, जहां माना जा रहा है कि वो अगले 2 से 3 साल और खेल सकते हैं, इसी बीच जिस तरह से विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर की विरासत को आगे बढ़ाया और कुछ वैसे ही विराट कोहली की विरासत को मौजूदा स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल आगे ले जाने की राह पर हैं।
विराट कोहली हुए शुभमन गिल के कायल, कही खास बात
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सितारें शुभमन गिल इन दिनों क्रिकेट जगत के सबसे प्रभावशाली बल्लेबाजों में से एक के रूप में जाने जा रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में पंजाब के इस 23 वर्षीय बल्लेबाज ने कमाल का प्रदर्शन किया है, जहां इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों ही फॉर्मेट में जलवा दिखाया है तो हाल ही में आईपीएल में हैरतअंगेज प्रदर्शन कर उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शुभ संकेत दे दिए हैं।
इन दिनों टीम इंडिया इंग्लैंड में मौजूद है, जहां बुधवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाना है। इस मैच के लिए टीम इंडिया जोरदार तैयारी के साथ उतरने जा रही है। जहां इस मैच में विराट कोहली के साथ ही फैंस की शुभमन गिल पर भी नजरें हैं, इसी बीच मैच से ठीक एक दिन पहले कोहली ने गिल को लेकर बहुत ही बड़ी बात कही है।
गिल के साथ मेरा है सम्मान का रिश्ता- कोहली
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले की पूर्व संध्या पर विराट कोहली ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, ‘‘वह (गिल) मुझसे खेल के बारे में बहुत बातें करता है, उसमें सीखने की बहुत उत्सुकता हैं और उम्र के हिसाब से उसके पास शानदार कौशल है.’’
उन्होंने आगे कहा कि, ‘‘ उसके पास शीर्ष स्तर पर प्रदर्शन करने की अद्भुत क्षमता है। वह आत्मविश्वास से भरा हुआ है। हमारे बीच सम्मान का रिश्ता है और इसे समझता है।’’