WTC FINAL 2023: कब और कहां देखे खिताबी जंग, कैसा रहेगा मौसम का हाल, दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11 और स्क्वॉड, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और सब-कुछ जानें एक नजर में…

WTC FINAL 2023:  टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े इवेंट आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरे एडिशन का खिताबी मुकाबला गुरूवार से शुरू होने जा रहा है। इंग्लैंड के केनिंगटन द ओवल क्रिकेट मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इस खिताबी जंग का आगाज होने वाला है, जो 11 जून तक खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें इन दिनों मैदान में जमकर पसीना बहा रही हैं, जहां दोनों ही टीमों की नजरें चैंपियनशिप को अपने नाम करने पर है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच

साल 2021 से 2023 के इस दूसरे संस्करण में ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर-1 पर रही तो वहीं रोहित शर्मा एंड कंपनी ने दूसरा स्थान हासिल कर इस फाइनल मैच के लिए क्वालिफाई किया। अब दोनों ही टीमें एक न्यूट्रल वेन्यू पर एक-दूसरे पर श्रेष्ठता साबित करने और टेस्ट चैंपियनशिप को अपने नाम के इरादें से मैदान में उतरेंगी। इस मैच को लेकर दोनों ही टीमों के खिलाड़ी और फैंस की नजरें टिकी हुई हैं। तो चलिए अब हम आपको बताते हैं, ये मैच कब, कहां खेला जाएगा, तो साथ ही जानें दोनों ही टीमों की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11 और फुल स्क्वॉड और जानें वेदर एंड पिच रिपोर्ट के साथ इस मैदान में दोनों ही टीमों के रिकॉर्ड्स…

WTC FINAL 2023
WTC FINAL 2023

ये भी पढ़े- WTC FINAL 2023:  इंग्लिश कंडीशन में बैट्समैन का कैसे हो सकता है काम आसान, कैप्टन रोहित शर्मा ने दिया मंत्र

द ओवल की पिच रिपोर्ट

इंग्लैंड के शहर लंदन के केनिंगटन द ओवल क्रिकेट ग्राउंड में की पिच की बात करें तो यहां की पिच गेंदबाजों से ज्यादा बल्लेबाजों के लिए मददगार रही हैं, जहां अच्छे स्कोर बनते देखे जाते हैं, लेकिन मौसम के अनुसार तेज गेंदबाज यहां की कंडीशन का अच्छा फायदा उठा सकते हैं। इस पिच पर मौसम बदलने पर यानी बादल छाने पर तेज गेंदबाज हावी रहते हैं। ऐसे में पिच पर सही आकलन करना काफी मुश्किल है।

WTC FINAL 2023
WTC FINAL 2023

मैच के दौरान लंदन की वेदर रिपोर्ट

इंग्लैंड का मौसम बहुत ही अनोखा माना जाता है, जहां कभी भी किसी भी वक्त मौसम करवट ले लेता है। जब इस टेस्ट मैच के दौरान यानी 7 से 11 जून के बीच के वेदर रिपोर्ट की बात करें तो यहां पहले दिन मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा, वहीं दूसरे और तीसरे दिन बादल छाए रहेंगे और कुछ बारिश की संभावना है, लेकिन चौथे दिन माना जा रहा है कि पूरा दिन बारिश से धुलने वाला है, जहां 60 प्रतिशत तक बारिश की आशंका है। इसके अलावा 5वां दिन भी साफ मौसम रहेगा। हालांकि मैच का छठा दिन रिजर्व डे रहेगा, जिस दिन खराब खेल की भरपायी संभव है।

लाइव स्ट्रीमिंग

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला वैसे तो अलग-अलग देशों में अलग-अलग चैनलों पर ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। इसी तरह से जब इस मैच में खेलने वाली टीमों के देशों में लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इस मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा। जहां हिंदी में कमेन्ट्री के लिए स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 और अग्रेंजी में कमेन्ट्री स्टार स्पोर्ट्स-2 पर होगा। इसके अलावा डिजनी हॉट स्टार पर भी मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया में ये मैच फॉक्स स्पोर्ट्स पर प्रसारित किया जाएगा।

केनिंगटन द ओवल ग्राउंड में दोनों टीमों का रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें यहां इंग्लैंड में न्यूट्रल वेन्यू पर खेल रही हैं। इस मैदान में दोनों ही टीमों का इतिहास बहुत ही पुराना है। जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो इस मैदान में 38 टेस्ट खेले हैं, जिसमें केवल 7 मैच जीत सके हैं, 17 मैचों में हार मिली है, वहीं 14 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। इसके अलावा भारत का रिकॉर्ड भी कुछ खास नहीं रहा है, टीम इंडिया ने इस मैदान में 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 2 मैच ही जीते हैं, तो 5 मैचों में हार मिली है, वहीं 7 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं।

दोनों ही टीमों की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

भारत- रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत(विकेटकीपर), रवीन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव

ऑस्ट्रेलिया- उस्मान ख्वाजा, डेविड वार्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी(विकेटकीपर), पैट कमिंस(कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, उमेश यादव

रिजर्व खिलाड़ीः यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, माइकल नेसर,  ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीवन स्मिथ, मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर

रिजर्व खिलाड़ीः मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ

पूरे लेख को पढ़ें

क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।

पूरा लेख पढ़ें
ब्रेकिंग

Breaking News Today

Kalp Kalal

Kalp Kalal, एक अनुभवी हिंदी खेल पत्रकार हैं, जिन्होंने 10+ साल क्रिकेट और खेल लेखन में बिताए हैं। उन्होंने Star Sports Network के साथ काम करते हुए हजारों लेख लिखे हैं, जो क्रिकेट की गहरी समझ और दिलचस्प कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। Kalp का लेखन सरल और प्रभावशाली होता है, जिससे वे क्रिकेट प्रशंसकों को खेल से जोड़ने में माहिर हैं। उनकी expertise में शामिल है match analysis, player profiles, और sports updates. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें हिंदी खेल पत्रकारिता में एक अलग पहचान दिलाई है।