WTC 2023 PRIZE MONEY: चैंपियन टीम पर होगी पैसों की जबरदस्त बारिश, जानें विनर से लेकर रनरअप और सभी टीमों की विनिंग प्राइज

WTC 2023 PRIZE MONEY: क्रिकेट जगत में इन दिनों हर किसी की नजरें दुनिया के सबसे बड़े केशरिच टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल मैच पर है। रविवार को होने वाले इस खिताबी मुकाबले में विजेता टीम पर पैसों की जबरदस्त बारिश होने वाली है, लेकिन इसके ठीक पहले आईसीसी की तरफ से अगले महीनें होने वाली आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्राइज मनी को जारी कर लिया गया है। 7 से 11 जून के बीच होने वाले फाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आमना-सामना होना है।
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की विनिंग प्राइज
इंग्लैंड के लंदन शहर के द ओवल मैदान में होने वाले टेस्ट क्रिकेट के इस ग्रैंड फिनाले को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं, जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक रोचक मुकाबले की उम्मीद की जा रही है। इसी मुकाबले को जीतने वाली टीम पर आईसीसी पूरी तरह से मेहरबान होने वाला है, जिन पर पैसों की बरसात होने वाली है। विनर टीम ही नहीं बल्कि रनरअप टीम को भी बड़ी प्राइज मनी मिलने वाली है।

विजेता टीम को मिलेंगे 13.2 करोड़ रुपये, रनरअप को 6.61 करोड़ रुपये
खबरों की मानें तो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच को जीतने वाली टीम को आईसीसी की तरफ से टेस्ट चैंपियनशिप का गदा और 16 लाख डॉलर यानी भारतीय रूपये के हिसाब से 13.2 करोड़ रूपये मिलने वाले हैं, वहीं बात करें रनअप टीम की तो उसे भी एक बड़ी विनिंग प्राइज हाथ लगने वाली है। फाइनल मैच में हारने वाली टीम को 8 लाख डॉलर यानी करीब 6.61 करोड़ रूपये मिलने वाले हैं। 2021-23 के आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पिछले सत्र यानी 2019-2021 के सत्र से काफी ज्यादा प्राइज मनी मिलने वाली है, यानी पिछले सत्र के मुकाबले इस बार विनर टीम को 1 करोड़ 29 लाख रुपये ज्यादा मिलेंगे।
बाकी टीमों को भी आईसीसी की तरफ से मिलेगी प्राइज मनी
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस सत्र में भारत और ऑस्ट्रेलिया तो नंबर-1 और नंबर-2 रही हैं, जिनके बीच फाइनल मैच होगा। इसके अलावा बाकी टीमों की विनिंग प्राइज पर नजर डाले तो यहां तीसरे नंबर की टीम दक्षिण अफ्रीका को 3.5 करोड़ रुपये, इंग्लैंड को 2.8 करोड़ रुपये और श्रीलंका को 1.6 करोड़ रुपये मिलेंगे, तो वहीं न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश को बराबर 82-82 लाख रुपये आईसीसी की तरफ से प्राइज मनी के रूप में मिलेंगे।
Kalp Kalal, एक अनुभवी हिंदी खेल पत्रकार हैं, जिन्होंने 10+ साल क्रिकेट और खेल लेखन में बिताए हैं। उन्होंने Star Sports Network के साथ काम करते हुए हजारों लेख लिखे हैं, जो क्रिकेट की गहरी समझ और दिलचस्प कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। Kalp का लेखन सरल और प्रभावशाली होता है, जिससे वे क्रिकेट प्रशंसकों को खेल से जोड़ने में माहिर हैं। उनकी expertise में शामिल है match analysis, player profiles, और sports updates. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें हिंदी खेल पत्रकारिता में एक अलग पहचान दिलाई है।