KL Rahul: केएल राहुल (KL Rahul) की गिनती भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज़ों में होती है. केएल राहुल को उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से काफी हाइली रेट किया जा रहा है लेकिन आज हम केएल राहुल के इंटरनेशनल क्रिकेट के शुरुआत में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में खेली गई एक ऐसी पारी से आपको अवगत कराने वाले है. जिसमें केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम इंडिया में न सेलेक्ट होने की निराशा को तिहरा शतक लगाकर शांत किया था.
डेब्यू करने के बाद अगली सीरीज का हिस्सा नहीं थे केएल राहुल
केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम इंडिया के लिए अपना इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से की थी. केएल राहुल ने अपने इंटरनेशनल करियर के दूसरे ही पारी में टीम इंडिया (Team India) के लिए शतक जड़ा था लेकिन उसके बाद वाइट बॉल फॉर्मेट में हुए ट्राई सीरीज में केएल राहुल (KL Rahul) को टीम इंडिया के स्क्वॉड में सेलेक्ट नहीं किया गया था. जिस वजह से उन्हें भारत आकर अपने प्रतिभा का प्रमाण घरेलू क्रिकेट में देना था.
रणजी ट्रॉफी में केएल राहुल ने जड़ा था तिहरा शतक
साल 2014-15 के रणजी ट्रॉफी के सीजन में केएल राहुल (KL Rahul) ने कर्नाटका और उत्तर प्रदेश के खिलाफ हुए ग्रुप स्टेज मुक़ाबले में टीम के लिए ओपनर का रोल निभाते हुए तिहरा शतक जड़ा था. केएल राहुल ने इस पारी के दौरान उत्तर प्रदेश के गेंदबाज़ो की खूब धुनाई की थी.
केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी 337 रनों की मैराथन पारी में 47 चौके और 4 छक्के लगाए थे. केएल राहुल की इसी पारी से इम्प्रेस होने के बाद सिलेक्शन कमेटी ने उन्हें आगे चलकर वाइट बॉल फॉर्मेट में भी टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका दिया और इस तरह से आज केएल राहुल की गिनती टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ों में होती है.