Home क्रिकेट अब क्या करेंगे कैप्टन कूल, IPL 2024 से पहले ट्रॉफी जिताने वाला...

अब क्या करेंगे कैप्टन कूल, IPL 2024 से पहले ट्रॉफी जिताने वाला इंपैक्ट प्लेयर हुआ चोटिल

760

IPL 2024 : आईपीएल 2024 (IPL 2024) का सीजन शुरू होने में अभी हफ़्ते भर से थोड़ा समय बाकि है. ऐसे में आईपीएल 2024 सीजन शुरू होने से पहले सभी आईपीएल टीमें कैंप लगाकर प्रैक्टिस करते हुए नज़र आ रहे है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन में 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मुक़ाबला विराट कोहली की फ्रैंचाइज़ी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 22 मार्च को खेला जाएगा.

IPL 2024

इसी बीच मीडिया में बीते कुछ दिनों से चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की नेट सेशन में बैटिंग करते हुए क्लिप काफी वायरल हो रही है लेकिन हाल ही में आई मीडिया एक और रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन शुरू होने से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जिन्हे कैप्टन कूल भी माना जाता है उनके लिए एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है क्योंकि टीम स्क्वाड में शामिल एक खिलाड़ी जिन्होंने पिछले वर्ष चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर टीम में खिलाया और ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी वो खिलाड़ी अब चोटिल हो गया है.

शिवम दुबे है चोटिल

IPL 2024

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए आईपीएल 2023 के सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने वाले शिवम दुबे जिन्होंने साल 2023 में इस टी20 लीग में सबसे अधिक छक्के लगाए थे वहीं स्टार खिलाड़ी अब चोटिल हो गए है. शिवम दुबे मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में सीजन का अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मुक़ाबले के दौरान चोटिल हो गए थे. शिवम दुबे (Shivam Dube) की इंजरी की बात करें तो वो मौजूदा समय में ओबलीक्स मसल्स में खिंचाव आने की समस्या से ग्रस्त है.

यह भी पढ़े : टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज़ करने के बाद, अब IPL 2024 के समय घर बैठेंगे भारतीय टीम के ये दो स्टार खिलाड़ी, सामने आई बड़ी वजह

6 हफ्तों के लिए शिवम दुबे हो सकते है बाहर

टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे जिन्होंने आईपीएल 2023 में अपने कमाल के प्रदर्शन के चलते ही भारतीय टीम लगभग 4 साल के बाद कमबैक किया था लेकिन अगर शिवम दुबे की इंजरी काफी सीरियस रहती है तो ऐसे में यह यह माना जा सकता है कि शिवम दुबे (Shivam Dube) आईपीएल 2024 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सीजन के शुरूआती कुछ मुक़ाबले में नहीं खेल पाएंगे. मौजूदा समय में शिवम दुबे नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में मौजूद है. ऐसे में यह देखने योग्य बात होगी कि शिवम दुबे आईपीएल 2024 (IPL 2024) में भाग ले पाते है या नहीं?

इम्पैक्ट प्लेयर के तौर साल 2023 में दिखाया था अपने बल्ले का कमाल

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के सीजन में शिवम दुबे को कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अधिकांश मुक़ाबलों में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर शामिल किया था. शिवम दुबे ने साल 2023 में खेले 16 मुक़ाबलों में 159.92 की स्ट्राइक रेट और 37.36 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 411 रन जड़े थे. साल 2023 के आईपीएल सीजन में शिवम् दुबे ने 35 छक्के जड़े थे.ऐसे में शिवम दुबे का आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में ना होना कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए काफी बड़ा झटका साबित हो सकता है.

यह भी पढ़े : टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, इंग्लैंड सीरीज के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 से भी बाहर हुआ यह स्टार खिलाड़ी