BGT: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 (BGT 2024) की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ टेस्ट मैच से होने वाली है. पर्थ टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के स्क्वॉड में बड़ा बदलाव हुआ है. जिस कारण से जो भारतीय खिलाड़ी टीम सेलेक्शन के समय मेन स्क्वॉड तो दूर रिज़र्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल नहीं था. उन्हें टीम मैनेजमेंट पर्थ टेस्ट (Perth Test) मैच की प्लेइंग 11 में खेलने का मौका देने वाली है.

BGT

देवदत्त पडीक्कल की हुई टीम इंडिया में एंट्री

BGT

भारतीय बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) जिन्होंने हाल ही में इंडिया A से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था. उनको लेकर रिपोर्ट्स आ रही है कि टीम मैनेजमेंट ने देवदत्त पडीक्कल को पर्थ टेस्ट मैच से ठीक पहले मेन स्क्वॉड में शामिल कर दिया है.

यह भी पढ़े: AUS VS IND: रोहित-गिल बाहर तो 2 खिलाड़ियों का डेब्यू, पर्थ टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का ऐलान!

पर्थ टेस्ट मैच में इस खिलाड़ी की जगह लेंगे देवदत्त पडीक्कल

पर्थ टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) चोटिल हो गए है. जिस कारण से टीम मैनेजमेंट अब पर्थ टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में नंबर 3 पर देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) को खेलने का मौका देगी.

देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में मात्र 1 मुकाबला खेला है. इस 1 मुकाबले में देवदत्त पडीक्कल ने 65 रनों की पारी खेलकर अपने इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक लगाया था.

यह भी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ चयन! इन दो दिग्गज खिलाड़ियों को मिली कप्तानी-उपकप्तानी की जिम्मेदारी