Home क्रिकेट Virat Kohli: अपनी धीमी बैटिंग के लिए निशानें पर रहने वाले विराट...

Virat Kohli: अपनी धीमी बैटिंग के लिए निशानें पर रहने वाले विराट कोहली की स्ट्राइक रेट पर उनके जिगरी दोस्त डिविलियर्स का चौकानें वाला बयान

298

Virat Kohli:  इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें एडिशन का रोमांच फैंस पर पूरी तरह से छाया हुआ है। जहां एक से एक जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। इनमें से विराट कोहली एक बार फिर से किंग साबित हो रहे हैं। आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का इस सीजन भी जलवा देखने को मिल रहा है। विराट कोहली लगातार अपने सिर पर ऑरेंज कैप सजाए हुए थे, जिनके हाथों से बुधवार को ही ऑरेंज कैप का ताज निकला है, फिर भी वो फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर चल रहे हैं।

Virat Kohli
Virat Kohli-ABD

विराट कोहली की स्ट्राइक रेट पर उठ रहे हैं सवाल

किंग कोहली आईपीएल के इस सीजन में भी रन मशीन साबित तो हो रहे हैं, लेकिन इसी बीच उनकी स्ट्राइक रेट ने आलोचकों को बोलने का मौका दे दिया है। विराट कोहली की धीमी बल्लेबाजी को लेकर लगातार सवाल खड़े होते जा रहे हैं। आरसीबी के इस स्टार बल्लेबाज की स्ट्राइक रेट को लगातार टारगेट किया जा रहा है, लेकिन इसी बीच विराट कोहली के क्रिकेट दुनिया में सबसे जिगरी दोस्त  एबी डिविलियर्स का बड़ा बयान सामने आया है। पूर्व दक्षिण अफ्रीकी और आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज रहे एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली की स्ट्राइक रेट पर चुप्पी तोड़ते हुए चौंकानें वाला बयान दिया है।

Virat Kohli
Virat Kohli

ये भी पढ़े-Virat Kohli: क्या विराट कोहली ने करियर के लिए नहीं किया है संघर्ष? किंग कोहली ने बलिदान और संघर्ष जैसे शब्दों पर कह दी बड़ी बात

एबी डिविलियर्स ने विराट के आलोचकों को दिया करारा जवाब

एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली की स्ट्राइक रेट पर सवाल खड़े करने वाले लोगों को करारा जवाब दिया है। एक इंटरव्यू के दौरान एबी डिविलियर्स ने कहा कि, “विराट कोहली अपनी स्ट्राइक रेट के कारण लगातार आलोचनाओं को झेल रहे हैं, लेकिन मैं इससे सहमत नहीं हूं। विराट कोहली क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में एक हैं। साथ ही आईपीएल में प्रदर्शन लाजवाब है, इस वक्त वह अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खास भूमिका अदा कर रहे हैं। मुझे नहीं पता कि जो लोग विराट कोहली की आलोचना कर रहे हैं, उन्होंने कितने क्रिकेट मैच खेले हैं? आपने कितने आईपीएल शतक बनाए हैं? मेरा मानना है कि विराट कोहली पर सवाल करना बेकार की बातें हैं।“

विराट कोहली ने 150 के करीब की स्ट्राइक रेट से बना लिए हैं 500 रन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के रन मशीन विराट कोहली ने इस आईपीएल सीजन में अब तक जबरदस्त बल्लेबाजी की है। उन्होंने 10 मैचों में करीब 72 की औसत और साथ ही 147 से भी5 ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 500 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट कोहली ने 4 अर्धशतक के साथ ही 1 शतक लगाया है। उन्होंने अपने इस सफर में 20 छक्के और 46 चौके भी लगाए हैं। कोहली की कुछ पारियों भले ही टी20 फॉर्मेट के हिसाब से धीमी रही हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने 150 के करीब स्ट्राइक रेट से रन बनाकर अपनी स्ट्राइक रेट को मैंटेन किया है। ऐसे में उन्हें धीमा बल्लेबाज मानना शायद सहीं नहीं है।